सीजी क्रांति न्यूज/दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पेट्रोल डलवाते समय मोपेड में आग लग गई। समय रहते आग में काबू पा लिया गया, नहीं तो पेट्रोल पंप में आगजनी की बड़ी घटना घट सकती थी! घटना सोमवार की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने स्कूटी एवीएटर में पेट्रोल डलवाया। इसके बाद जैसे उन्होंने सेल्फ स्टार्ट किया, गाड़ी में आग लग गई। इससे डरकर वह गाड़ी छोड़कर दूर भागा। पंप के कर्मचारी और आसपास के लोगों ने फायर सिलेंडर, रेत और पानी से आग को बुझाया।
घटना सोमवार शाम 7 बजे के आस-पास की बताई जा रही है। आग पर काबू पाने किसी ने फायर सिलेंडर से आग बुझाने की कोशिश की, तो किसी ने बाल्टी में रखी रेत को डाला। इसके बाद भी आग नहीं बुझी। फिर लोगों ने पाइप लगाकर पानी डाला, तब जाकर आग बुझी। बताया जा रहा है जब तक आग बुझी, स्कूटी पूरी तरह से जल चुकी थी।