सीजी क्रांति न्यूज/ रायपुर। प्रसिद्ध पड़वानी गायिका पद्मश्री एवं पद्मविभूषण तीजन बाई की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर हैं। वे गृह ग्राम गनियारी में स्वास्थ्य लाभ ले रही है। तीजन बाई स्वास्थ्य विभाग की सतत् निगरानी में हैं। उनका निरंतर जांच एवं उपचार चिकित्सकों की देखरेख में चल रहा है।
इधर तीजन बाई के स्वास्थ्य के संबंध में सूचना मिलने दुर्ग सांसद विजय बघेल उनके गृहग्राम गनियारी पहुंच गए। वहां उन्होंने तीजन बाई से भेंट की। उसके पैर भी दबाए। यह देखकर तीजनबाई मुस्कुराई। श्री बघेल ने उन्हें खिचड़ी भी खिलाई। उन्होंने परिजनों से कहा कि उन्हें जानकारी देते रहे, जरूरत पड़ने पर वह फिर आएंगे।
गौरतलब हैं कि दुर्ग जिले के कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीना के निर्देश पर विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) की टीम तथा हमर क्लिनिक गनियारी की चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपाली अग्निहोत्री, नर्सिंग दल एवं बीईटीओ सैय्यद असलम ने 14 जुलाई को पद्म विभूषण तीजन बाई की स्वास्थ्य जांच की गई। तीजन बाई की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है। वे स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की टीम के माध्यम से उनकी सेहत पर लगातार निगरानी की जा रही है। जिला प्रशासन के विशेष अभियान के तहत फिजियो एट होम परामर्श प्रदान भी किए जा रहे हैं।