सीजी क्रांति/खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में गाँधी जयंती और मद्यपान निषेध सप्ताह के उपलक्ष्य में कुलपति पद्मश्री डॉ. मोक्षदा (ममता) चंद्राकर के मार्गदर्शन और कुलसचिव प्रो.डॉ.आई.डी.तिवारी के निर्देशन में नशामुक्ति उन्मूलन पर आधारित गतिविधियाँ संपन्न करायी जा रही हैं। इसी कड़ी में 10 अक्टूबर 2022 को विश्वविद्यालय के लोकसंगीत विभाग के विद्यार्थियों ने गाँधी जयंती और नशा उन्मूलन पर आधारित विभिन्न प्रस्तुतियाँ दी।
इस अवसर पर विभाग के अधिष्ठाता व विभागाध्यक्ष डॉ.योगेन्द्र चौबे ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में मादक पदार्थों के प्रति जागरूकता की अपील की, साथ ही रचनात्मक भूमिका के बेहतर अवसर को कभी भी हाथ से ना छोड़ने की सीख दी। इस मौके पर लोचन मंडावी, समिता मंडावी, कृतिका सिकदार, राजेश निषाद, और भूपेन्द्र कुमार पटेल आदि विद्यार्थियों ने कविता, गीत और अपने विचारों के माध्यम से नशा उन्मूलन का संदेश दिया। अतिथि प्राध्यापक डॉ. परमानंद पांडेय ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए नशे से जुड़ी हुई दिलचस्प बातें बताईं बतायी। गानों में तानेश्वर तांडिया ने संगत किया। कार्यक्रम में लोकसंगीत विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. दीपशिखा पटेल, संगतकार डॉ. नत्थू तोड़े, शोध सहायक डॉ. बिहारी तारम, अभिनव महोबिया आदि उपस्थित थे।