Previous slide
Next slide

नपा अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा पार्षद और सीएमओ को लेकर पहुंचे फतेह मैदान, पुराना कोर्ट परिसर के बाजू में बनेगा ओपन जिम, बोर खनन के भी दिए निर्देश

सीजी क्रांति/खैरागढ़। नगर के ऐतिहासिक फतेह सिंह खेल मैदान में ओपन जिम को नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा ने हरी झंडी दे दी है। सोमवार को पार्षदों और सीएमओ के साथ उन्होंने मैदान का निरीक्षण किया। मैदान में खिलाड़ियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उन्होंने मैदान में ही पुराना कोर्ट परिसर के बाजू में ओपन जिम बनाने की घोषणा की। साथ ही मैदान के एक किनारे बोर खनन करनेे अधिकारियों को निर्देर्शित किया।

शैलेंद्र वर्मा ने कहा कि फतेह मैदान नगर का एकमात्र खेल मैदान है। मैदान का संरक्षण और संवर्धन के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। यहां बड़ी संख्या में रोजना खिलाड़ी पहुंचते हैं। वहीं वॉकिंग के लिए भी शहरवासी पहुंचते हैं। उनके लिए ओपन जिम की आवश्यकता को महसूस करते हुए जल्द ही यहां ओपन जिम बनाया जाएगा। ओपन जिम खिलाड़ियों के साथ ही नगर की हमारी माताओं और बहनों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। श्री वर्मा ने बताया कि मैदान को सुरक्षित रखने के लिए चारों तरफ घेरेबंदी की भी व्यवस्था की जाएगी।
इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष रज्जाक खान, दीपक देवांगन, सुमित तांडिया, पुरूषोत्तम वर्मा, दयाराम पटेल, जफरउल्लाह खान, प्रकाश सिंह, फूटबाल कोच जमीर खान, नगर पालिका के सीएमओ सूरज सिदार, राजेश तिवारी, मनोज शुक्ला, नीरज ठाकुर उपस्थित थे।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!