बस्तर। माओवादियों के उत्तर सब जोनल ब्यूरो दंडकारण्य के प्रवक्ता मंगली ने प्रेस नोट जारी किया है। इस प्रेस नोट में नक्सलियों ने मनरेगा कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे आंदोलन को जायज बताते हुए जारी रखने के लिए सभी पक्षों के समर्थन की बात कही है।
इसके अलावा भूपेश सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में अपनी जायज मांगों को लेकर जारी मनरेगा कर्मचारियों के आंदोलन को और तेज करने की बात भी नक्सलियों ने कही है। प्रेस नोट के माध्यम से नक्सलियों ने कर्मचारियों के बर्खास्तगी कार्रवाई की भी निंदा की है। नक्सलियों ने कहा कि मनरेगा कर्मचारियों के नियमितीकरण करने का वादा चुनाव से पहले ही कांग्रेस ने अपने जन घोषणापत्र में किया था।
पिछले 63 दिनों से राज्य भर में आंदोलन करने के बावजूद भी राज्य सरकार की तरफ से कोई सार्थक कदम नहीं उठाए गए बल्कि आंदोलनकारी कर्मचारियों पर बर्खास्तगी का तलवार चलाया गया। यह कार्रवाई भूपेश सरकार की तानाशाही रवैया को दर्शाता है।
न्यूज़ सोर्स- बस्तर टीवी.COM