Previous slide
Next slide

BREAKING/ धान खरीदी में अनियमितता पर समिति प्रबंधक निलंबित, बुंदेली सहकारी समिति का मामला, कलेक्टर ने की कार्रवाई

सीजी क्रांति न्यूज/खैरागढ़। खैरागढ़ के बुंदेली सहकारी समिति के धान उपार्जन केन्द्र में खरीदी कार्य अप्रारंभ की अनियमितता पर कड़ी कार्यवाही करते हुए समिति प्रबंधक पालनदास मानिकपुरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उनके स्थान पर प्रभार दिए गए कुंभलाल जंघेल धान खरीदी का कार्य करेंगे।

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने बुंदेली धान उपार्जन केन्द्र में समिति प्रबंधक की अनियमितता पर कार्यवाही करते हुए तथा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी शासन के आदेश की अवहेलना और जनहित के कार्यों में अनियमितता न बरते, नही तो सीधे कार्यवाही की जाएगी। यदि कही पर कोई समस्या है तो नोडल अधिकारी से मार्गदर्शन लें या फिर मुझसे बात करे।

पंजीयक सेवा सहकारी समिति रघुराज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को कलेक्टर गोपाल वर्मा की अनुशंसा पर बुंदेली सहकारी समिति के धान उपार्जन केन्द्र में समिति प्रबंधक पालनदास मानिकपुरी पर कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया गया है।

कलेक्टर गोपाल वर्मा के आदेश के बाद निलंबित समिति प्रबंधक पालनदास मानिकपुरी के स्थान पर प्रभारी कुंभलाल जंघेल को उपार्जन केन्द्र और सहकारी समिति बुंदेली का प्रभारी बनाया गया है। समिति के धान खरीदी और अन्य दायित्वों का निर्वहन नए प्रभारी कुंभलाल जंघेल करेंगे। बुंदेली सहकारी समिति के धान उपार्जन केन्द्र में अनियमितता बरतने पर कार्यवाही के बाद पूर्व समिति प्रबंधक पालनदास मानिकपुरी को धान खरीदी से हटा दिया गया है। दौरान वे अपनी उपस्थिति सहकारी बैंक शाखा बुंदेली में देंगे और शासन के नियमानुसार उन्हें निलंबन की अवधि में जीवन निर्वहन राशि की पात्रता होगी।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

1 thought on “BREAKING/ धान खरीदी में अनियमितता पर समिति प्रबंधक निलंबित, बुंदेली सहकारी समिति का मामला, कलेक्टर ने की कार्रवाई”

  1. निलंबन का कारण ही नही बताया आपने. अधूरी समाचार समाज को अंधकार की तरफ ले जाता है.

    Reply

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!