सीजी क्रांति/डोगरगढ़। छत्तीसगढ़ के डोगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी का दरबार सज चुका है। चैत्र नवरात्र की तैयारी पूरी हो चुकी है। यहां 7 हजार से अधिक ज्योतिकलश प्रज्जवलित होंगी। वहीं सुरक्षा के लिहाज से करीब एक हजार जवान तैनात रहेंगे। मेला स्थल पर सैकड़ों दुकानें और झूले लग चुके हैं। वहीं मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने आने वाले पदयात्रियों की सुविधाओं को लेकर तमाम आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है।
मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि यहां प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मनोकामना ज्योति कलश प्रज्जवलित की जाएगी। इस साल भी देश विदेश से श्रद्धालुओं द्वारा मनोकामना ज्योत जलवाई जा रही है. मंदिर ट्रस्ट समिति ने पूरी तैयारी कर ली है।
KCG में पहली बार अनोखी पहल, युवा चमन डाकलिया ने अपने जन्मदिन पर गोवंशों को दी 2 हजार किलो सब्जियों की बर्थ-पार्टी
सीजी क्रांति/खैरागढ़. जिला केसीजी में एक युवा ने अपने जन्मदिन पर अनोखी पहल की. शहर के युवा व्यावसायी चमन डाकलिया ने अपने जन्मदिन पर मनोहर