Previous slide
Next slide

जिला मुख्यालय खैरागढ़ में तिरंगा वंदन के साथ शुरू हुआ गणतंत्र महोत्सव

0 राज्य अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित साहित्यकार डॉ.जीवन यदु ने किया ध्वजारोहण

0 नगर में बीते दो वर्षों से राष्ट्रीय पर्व में किया जा रहा 51 फीट तिरंगे झंडे का आरोहण

0 जिला प्रेस क्लब के पदाधिकारी भी हुये शामिल, कमलेश यादव के एल्बम का हुआ विमोचन

सीजी क्रांति/खैरागढ़। आगामी 26 जनवरी से पूर्व सप्ताहांत तक चलने वाले गणतंत्र महोत्सव को लेकर आंबेडकर चौक में जिला प्रेस क्लब के पदाधिकारियों की उपस्थिति में राज्य अलंकरण लाला जगदलपुरी पुरस्कार से सम्मानित प्रदेश के ख्याति प्राप्त साहित्यकार डॉ.जीवन यदु राही द्वारा 51 फीट तिरंगे झंडे का आरोहण किया गया। पूर्व की भांति इस वर्ष भी नागरिक एकता मंच के तत्वाधान में शनिवार 21 जनवरी को तिरंगा वंदन समारोह के साथ ध्वजारोहण समारोह संपन्न हुआ।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के ख्यातिलब्ध साहित्यकार डॉ.जीवन यदु मौजूद रहे वहीं अध्यक्षता जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष सज्जाक खान ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रेस क्लब के संरक्षक अनुराग शांति तुरे, चैतेन्द्र तिवारी, राजू यदु, संगठन सचिव मो.याहिया नियाजी, मीडिया प्रभारी विनोद वर्मा, नितेश जैन व प्रशांत सहारे मौजूद रहे।

नागरिक एकता मंच के द्वारा लाला जगदलपुरी एवार्ड से सम्मानित डॉ.जीवन यदु का सम्मान किया गया तत्पश्चात छुईखदान के निवासी कमलेश यादव द्वारा निर्मित देशभक्ति ऑडियो एल्बम का विमोचन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये साहित्यकार डॉ.जीवन यदु ने आयोजन के लिये युवाओं को बधाई दी। जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष सज्जाक खान ने कहा हमने हमेशा खैरागढ़ से सीखा है, यहां नागरिक एकता मंच सभी की जनसमस्याओं तथा स्वच्छता को लेकर काम करता है। हमारी इच्छा है कि छुईखदान का भी इस नेक कार्य में सहभागिता रहे।

इस अवसर पर व्यापारी मोटवानी, सूर्यकांत यादव, एनसीडब्ल्यूसी के प्रदेश अध्यक्ष नदीम मेमन, दयालु वर्मा, कीर्ति वर्मा, सूरज देवांगन, गौतम सोनी, गोविंद सोनी,नागरिक एकता मंच से उत्तम बागड़े, याकूब खान, शमशुल होदा खान, लखेश्वर जंघेल, किशोर शर्मा, उमेंद पटेल, विनोद रजक, राजकुमार बोरकर, महेश बंजारे, रमेश यदु सहित ड्रीम्स एकेडमी के छात्र मौजूद रहे।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!