Previous slide
Next slide

जिला KCG में पहली स्वतंत्रता दिवस पर भव्य तैयारी, MLA यशोदा होंगी चीफ गेस्ट, कलेक्टर ने ली बैठक, सरकारी विभागों को दी गई जिम्मेदारी

सीजी क्रांति न्यूज/खैरागढ़। जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिले के प्रथम स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के सम्बंध में बैठक ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा होगी। जिला स्तर पर मुख्य कार्यक्रम स्व. राजा फतेह सिंह खेल मैदान में आयोजित होगा।

बैठक में कलेक्टर गोपाल वर्मा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राज्य शासन ने प्रदेश में 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के सिलसिले में रूपरेखा तय कर दी है। राज्य-स्तर जिला, जनपद पंचायत और पंचायत मुख्यालयों पर किये जाने वाले आयोजन शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही आयोजित किये जायेंगे।

जिला स्तर पर राजा फतेह सिंह खेल मैदान पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा के द्वारा प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री संदेश का वाचन किया जाएगा। प्रतिवर्ष अनुसार राष्ट्रगान एवं पुलिस, होम गार्ड्स इत्यादि द्वारा परेड का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

जनपद पंचायत कार्यालय में जनपद पंचायत अध्यक्ष तथा पंचायत कार्यालय में सरपंच द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तथा कार्यक्रम में राष्ट्रीय गान गाया जाएगा। जिला, जनपद, ग्राम पंचायत में निर्वाचित अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। नगर पालिका व नगर पंचायत परिषद कार्यालय में अध्यक्ष राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे।
बैठक में कहा गया कि सभी शासकीय कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाएंगे। स्वतंत्रता दिवस 2023 के अवसर पर जिला में स्थित मुख्य सार्वजनिक व शासकीय भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व की इमारतों में 14 एवं 15 अगस्त की रात में प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी।

सरकारी विभागों को सौंपी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां

0 कार्यक्रम आयोजन हेतु विभाग को सौंपी गई जिम्मेदारियों में समारोह में मुख्य अतिथि हेतु जिप्सी की व्यवस्था, ध्वजारोहण की सम्पूर्ण व्यवस्था, परेड की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक, खैरागढ़-छुईखदान- गंडई।
0 समारोह स्थल पर विशिष्ट व्यक्तियों के बैठने एवं दर्शक हेतु आवश्यक फर्नीचर, दरियां साफ सफाई, माईक एवं पेयजल व्यवस्था मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद, खैरागढ़।
0 समारोह स्थल में मंच का निर्माण एवं आवश्यक साज-सज्जा व बेरिकेट्स वन मंडलाधिकारी और कार्यपालन अभियंता, लो.नि.वि. खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद, खैरागढ़। विद्युत व्यवस्था कार्यपालन अभियंता, छ.ग.र.विद्युत मंडल।
0 चिकित्सा व्यवस्था (एम्बुलेंस सहित) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी।
0 आमंत्रण कार्ड /प्रशस्ति पत्र की छपाई एवं विडियो फोटोग्राफी नोडल अधिकारी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग खैरागढ़।
0 बैठक व्यवस्था अनुविभागीय अधिकारी (रा) खैरागढ़ व तहसीलदार, खैरागढ़।
0 सुरक्षा, ट्रेफिक एवं पार्किंग व्यवस्था-अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) खैरागढ़ कानून व्यवस्था-अनुविभागीय दंडाधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) खैरागढ़।
0 मुख्य अतिथि को विश्राम गृह से कार्यक्रम स्थल तक लाने एवं कार्यक्रम पश्चात् गंतव्य तक ले जाने हेतु-अनुविभागीय दंडाधिकारी, खैरागढ़। साज-सज्जा हेतु फूलों एवं गमलों की व्यवस्था सहायक संचालक उद्यानिकी।
0 आमंत्रण कार्ड वितरण व्यवस्था-उद्घोषणा समिति तहसीलदार खैरागढ़ / छुईखदान। मिडिया / प्रेस रिपोर्टर को आमंत्रण, बैठक एवं मुख्यमंत्री के संदेश को राज्य से प्राप्त कर जनपद स्तर तक पहुंचाना-सहायक संचालक जनसंपर्क। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई।
0 समारोह स्थल पर पर्याप्त भृत्यों की ड्यूटी की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग (भ / स) खैरागढ़ व जलसंसाधन विभाग खैरागढ़ मुख्य नगर पालिका अधिकारी खैरागढ़।
0 पुरस्कार की व्यवस्था-अति जिला दंडाधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, संबंधित विभाग आदि अन्य विभागों को जिम्मेदारी दी गई है।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!