Previous slide
Next slide

जियो और जीने दो की थीम पर छुईखदान के पंडरिया में 24 अप्रैल को शराब और यातायात जागरूकता अभियान का आगाज

सीजी क्रांति/खैरागढ़। अतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय संगठन की ओर से जियो और जीने दो की थीम पर छुईखदान के पंडरिया गांव में 24 अप्रैल को शराब और यातायात जागरूकता अभियान का आगाज करने जा रही है। कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर है। संगठन के सदस्य लोगों से जनसंपर्क कर विषय की गंभीरता और कार्यक्रम की आवश्यकता को लेकर गांव-गांव में जनसंपर्क में जुटे हुए हैं।


जिला केसीजी की संगठन अध्यक्ष रानी राजलक्ष्मी तिवारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा व एएसपी नेहा पांडेय व पुलिस विभाग के मार्गदर्शन में पंडरिया गांव के सरपंच व आसपास के गांवों के जागरूक व प्रतिष्ठित लोगों के सहयोग से जियो और जीने दो कार्यक्रम के तहत शराब और यातायात जागरूकता अभियान की शुरूआत की जाएगी। रानी राजलक्ष्मी तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ पंडरिया गांव में दोपहर 2 बजे शुरू की जाएगी। सुश्री तिवारी ने क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!