सीजी क्रांति/छुईखदान। छुईखदान क्षेत्र के कुकुरमुड़ा में अवैध शराब बेचते दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 193 पौवा देसी शराब जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा गठित टीम एवं छुईखदान पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम कुकुरमुडा में अवैध शराब रेड कार्यवाही की। मुखबिर की सूचना पर आरोपी रामेश्वर वैष्णव पिता सुरेश वैष्णव उम्र 24 वर्ष निवासी बंदौरा पुलिस चौकी चारभाठा जिला कबीरधाम को अवैध शराब बिक्री करने हेतु शराब रखे हुए ग्राम कुकुरमुडा में पकड़ा गया आरोपी रामेश्वर वैष्णव के कब्जे से 130 पाव अवैध देसी शराब कुल 23.40 लीटर शराब कीमती 10400 रूपए जब्त किया गया।
वही दूसरे मामले में ग्राम कुकुरमुडा चौक में आरोपी गणेश दास वैष्णव पिता कैलाश दास उम्र 29 वर्ष निवासी कुकुरमुडा थाना छुईखदान को अवैध शराब बिक्री हेतु शराब परिवहन करते हुए पकड़ा गया आरोपी गणेश दास वैष्णव के कब्जे से 63 पाव देशी अवैध शराब कुल 11.30 लीटर शराब एवं एक हीरो पैशन प्रो मोटर सायकल क्रमांक सीजी 08 एपी 3034 कुल कीमत 25040 रूपये जप्त कर दोनो आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में सउनि सुरेश वर्मा, प्रधान आरक्ष्ज्ञक कमलेश श्रीवास्तव,. प्रदीप जंघेल, दानेश सिंह, निरेश दीक्षित, आरक्षक गंगाराम वर्मा, विकास राजपूत एवं प्रमोद लौतरे की अहम भूमिका रही ।