सीजी क्रांति/खैरागढ़। छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के राजीव युवा मितान क्लब स्तर के आयोजन का गुरूवार को फतेह सिंह खेल मैदान में शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने भी छत्तीसगढ़ी खेलों में हाथ आजमाए। उन्होंने भंवरा, गिल्ली और रस्सा-कस्सी खेल में भाग लेकर छत्तीसगढ़ ओलंपिक की विधिवत शुरूआत की। रस्साकशी में प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच हुए मुकाबला में प्रशासनिक टीम ने जनप्रतिनिधयों की टीम को दो बार पराजित कर दिया। यही नहीं महिला प्रशासनिक टीम ने भी महिला जनप्रतिनिधियों की टीम को पटखनी दे दी।
ओलंपिक में दलीय एवं एकल श्रेणी में 14 तरह के पारंपिक खेलों को शामिल किया गया है। जिसमें गिल्ली-डंडा, पिट्टूल, लंगड़ी दौड़, बांटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा सहित अन्य खेल शामिल है। यह ओलंपिक छह स्तरों में खेला जाएगा। स्पर्धा में महिला-पुरुष के अलग-अलग वर्ग होंगे। जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के प्रतिभागी बनेंगे। शुभारंभ अवसर पर अध्यक्षीय उद्बोधन में नपा अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा पारंपरिक छत्तीसगढ़ी खेलों को तवज्जो देना है। वही लोगों में खेल के प्रति जागरूकता लाने के लिए छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक की शुरूआत की हुई है। निलांबर वर्मा ने कहा कि शासन की अच्छी पहल है। आयोजन से ग्रामीण अंचलों का खेल अब गांवों से निकलकर शहरों तक पहुंचेगा। कलेक्टर डॉ जगदीश सोनकर ने भी शासन की मंशा की तारीफ की। वही ग्रामीण खेलों को विश्व पटल पर रखने का अच्छा माध्यम बताया।
सात चरणों में आयोजित होगी ओलंपिक
राजीव युवा मितान क्लब के जिला संयोजक अनिमेष सिंह ने बताया कि छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक सात चरणों में संपन्न होगी। राजीव युवा मितान क्लब से आयोजन की शुरूआत होगी। इसके बाद जोन स्तर, फिर विकासखंड, नगरीय क्लस्टर स्तर, जिला, संभाग और अंतिम में राज्य स्तर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इस प्रतियोगिता में युवा से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हो सकते हैं। यह प्रतियोगिता 6 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 6 जनवरी 2023 तक होगी।
ऐसा रहेगा ओलंपिक का नियम-कायदा
छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में पुरूषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग स्पर्धा के साथ ही टीम व एकल स्तर पर स्पर्धा होगी। जिसमें पारंपरिक खेलों को दो श्रेणी में रखा गया है। इसमें दलीय श्रेणी गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं। वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद शामिल है।