Previous slide
Next slide

छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति पर बवाल, कांग्रेस ने जलाया नीतिन नबीन का पुतला, विरोध में लगाए नारे

सीजी क्रांति/खैरागढ़। राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति लगाये जाने के बाद प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी नितिन नबीन द्वारा की गई बयानबाजी के विरोध में नेशनल कांग्रेस वर्किंग कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष एवं जिला केसीजी युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष नदीम मेमन के नेतृत्व में नितिन नबीन का अंबेडकर चौक में पुतला जलाकर विरोध किया गया। वहीं नितीन नबीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।

नदीम मेमन ने कहा कि उन्हे अपनी बयानबाजी के लिए छत्तीसगढ़ के लोगों से माफी मांगनी होगी। इस तरह की बयानबाजी से भाजपा का छत्तीसगढ़िया विरोधी चेहरा सामने आ गया है। श्री मेमन ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति स्थापना करके मान बढ़ाया है। इस पर भाजपा नेता का नकारात्मक टिप्पणी करना पूरे छत्तीसगढ़वासियों का अपमान है।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा, पुरुषोत्तम वर्मा, भरत चंद्राकर, पूरन सारथी, कापिनाथ महोबिया, राजा सोलंकी, यतेंद्र जीत सिंह, शानू दास, मनोहर सेन, सूरज देवांगन, खुमेश रजक विश्वजीत सिंह, भूपेंद्र वर्मा, धनराज सूर्यवंशी, बाबा खान, अक्षय उसारे ,नजीम खान, दयाल पटवा, रानू खान एवं बड़ी संख्या मे कांग्रेसी उपस्थित थे ।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!