Previous slide
Next slide

छत्तीसगढ़: ईडी ने आईएएस अफसर समीर विश्नोई को किया गिरफ्तार, घर से 4 किलो सोना, 20 कैरेट हीरा और 47 लाख नकद जब्त

सीजी क्रांति/रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ में आईएएस अफसर और चिप्स के सीईओ समीर विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है। समीर विश्नोई के घर में 4 किलो सोना और 20 कैरेट हीरा मिला है। इसके साथ 47 लाख रुपए कैश मिला है। ईडी की टीम ने न्यायालय से 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड मांगी है। जब्त सोने की करीब 2 करोड़ 20 लाख रूपए आंकी गई है। आईएएस अफसर समीर बिश्नोई के अलावा कारोबारी सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी की गिरफ्तारी हुई है। इन सभी पर कोयला कारोबारियों से अवैध लेनदेन और आय से अधिक संपत्ति जैसे आरोप हैं। इधर कलेक्टर रानू साहू के बंगले में जांच के एक दिन बाद गुरूवार को कम्पोजिट बिल्डिंग स्थित माइनिंग ऑफिस में दबिश दी गई। जहां दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।

बता दें कि ईडी की टीम ने मंगलवार को सीआरपीएफ के सुरक्षा घेरे में छत्तीसगढ़ में 40 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। इनमें रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू का सरकारी आवास भी शामिल था। जहां उनकी अनुपस्थिति में आवास को सील कर दिया गया है। आईएएस रानू साहू ने जांच सहयोग का पत्र भेजा है। उनके आने के बाद जांच आगे बढ़ाई जाएगी। रानू साहू के अलावा खनिज विभाग के संचालक आईएएस अफसर जेपी मौर्या, चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी समीर विश्नोई, पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर सहित कोयला और परिवहन कारोबार से जुड़े तमाम व्यापारियों और चार्टर्ड अकाउंटेंट के यहां छापा पड़ा।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!