TS SINGH DEO BIOGAPHY IN HINDI : जानें कौन हैं TS सिंहदेव, जिन्‍हें बनाया गया है छत्तीसगढ़ का डिप्टी सीएम

file photo

छत्तीसगढ़ के प्रथम उप मुख्यमंत्री त्रिभुवनेश्वर शरण सिंहदेव यानी TS सिंहदेव का नाता सरगुजा राजघराने से है. TS सिंहदेव सरगुजा राजघराने के 118वें राजा हैं. इन्हें आम व खास लोग “टीएस बाबा” ही कहते हैं. 2018 में  छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत में सिंहदेव की अहम भूमिका थी.

2018 में जब भाजपा सरकार के खिलाफ वातावरण बनने लगा तो जन घोषणा पत्र के मुखिया बनाए गए तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष TS सिंहदेव की प्रदेश स्तर पर स्वीकार्यता बढ़ी. अंबिकापुर सीट से टी.एस. बाबा ने 39624 वोटों से जीत दर्ज की थी. कांग्रेस की सरकार आई तो स्वास्थ्य मंत्री बने.  हालांकि सरकार बनाने के बाद ढाई ढाई साल के फार्मूले को लेकर दोनों में दूरियां भी बढ़ीं. अब चुनाव से ऐन पहले उन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया है.

TS SINGH DEO BIOGAPHY IN HINDI : टीएस सिंहदेव का जन्म 31अक्टूबर 1952 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था. उनके पिता का नाम महाराजा स्व. एम.एस. सिंहदेव है और माता का नाम देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव है. सिंहदेव को पढ़ाई, खेल, यात्रा और वन्यजीव पर्यावरण के क्षेत्र में ख़ास रूचि है. इनकी शैक्षणिक योग्यता एम ए इतिहास है. टीएस सिंहदेव ने इंग्लैंड, फ्रांस, स्विटजरलैंड, इटली, आस्ट्रेलिया समेत 19 देशों की निजी विदेश यात्रा की है.

विशेष उपलब्धियां: चेयरमेन, राज्य वित्त आयोग

विदेश यात्राएं: इंग्लैंड, फ्रांस, स्विटजरलैंड, इटली, आस्ट्रेलिया, चेकोस्लोवाकिया, जर्मनी, नीदरलैंड, डेनमार्क, सिंगापुर, मलेशिया, स्पेन, पुर्तगाल, ग्रीस, दुबई, नेपाल, थाईलैण्ड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका (सभी निजी यात्राएं)

राजनीतिक जीवन :-

1983 – (1) सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ (2) अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, अंबिकापुर (3) संयोजक, यूथ, कांग्रेस पर्यावरण प्रकोष्ठ (4) अध्यक्ष, जिला सेवा दल

2003 – अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग (केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त)

2008 – प्रथम बार विधानसभा हेतु निर्वाचित तदन्तर 2013 एवं 2018 में तृतीय बार निर्वाचित

2009-2010 – सदस्य, विशेषाधिकार समिति, छ.ग. विधानसभा

2010-2011 – सदस्य, विशेषाधिकार समिति, नियम समिति, छत्तीसगढ़ विधानसभा

2011-2012 – सदस्य, लोक लेखा समिति, विशेषाधिकार समिति, छत्तीसगढ़ विधानसभा

2012-2013 – सदस्य, सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति, याचिका समिति, छत्तीसगढ़ विधानसभा

2013-2018 – नेता प्रतिपक्ष, छत्तीसगढ़ विधानसभा

2013-2014 – सदस्य, सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति, छत्तीसगढ़ विधानसभा

2014-2015 – सभापति, लोक लेखा समिति, सदस्य, कार्य मंत्रणा समिति, आचरण समिति, सामान्य प्रयोजन समिति, छत्तीसगढ़ विधानसभा

2015-2018 – सदस्य, कार्य मंत्रणा समिति, आचरण समिति, सामान्य प्रयोजन समिति, छत्तीसगढ़ विधानसभा

2018 – सभापति, लोक लेखा समिति, सदस्य, कार्यमंत्रणा समिति, आचरण समिति एवं सामान्य प्रयोजन समिति, छत्तीसगढ़ विधानसभा

2018 – मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, योजना एवं आर्थिकी एवं सांख्यिकी, 20 सूत्रीय एवं वाणिज्य कर (जी.एस.टी.

2019-2021 – सदस्य, कार्य मंत्रणा समिति, छत्तीसगढ़ विधानसभा

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!