सीजी क्रांति न्यूज/ब्यूरो। केंद्र की सरकार ने मंगलवार को घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दामों में 200 रुपए की रियायत दी है। छत्तीसगढ़ की राजधानी में अब करीब 974 रूपए में गैस सिलेंडर मिल सकेगा।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ओनम और रक्षाबंधन के त्योहार पर दाम घटाकर पीएम मोदी ने बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। देश के 33 करोड़ कंज्यूमर्स को इसका फायदा मिलेगा। इस फैसले से सरकार पर वित्त वर्ष 2023-24 में 7,680 करोड़ का बोझ आएगा। सरकार 75 लाख नए उज्जवला कनेक्शन बांटेगी।
बता दें कि जून 2020 से गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं मिल रही है। अब केवल उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपए की सब्सिडी मिलती है। उज्जवला योजना के तहत अब तक देश में 9.5 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन दिए जा चुके हैं।