Previous slide
Next slide

खैरागढ़ विवि में दीक्षारंभ: कुलपति प्रो. बाजपेयी ने कहा – जीवनयात्रा के दो पड़ाव हैं गुरू और शिष्य

सीजी क्रांति/खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए “दीक्षारंभ” कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलपति प्रो. एडीएन बाजपेयी उपस्थित हुए। मंच पर इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति पद्मश्री डॉ. मोक्षदा (ममता) चंद्राकर, कुलसचिव प्रो. आईडी तिवारी, अधिष्ठातागण मौजूद थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. बाजपेयी ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरू का ज्ञान ही जीवन को सफल बनाने और मोक्ष प्राप्त करने का ब्रह्मास्त्र है। उन्होंने कहा कि गुरू और शिष्य जीवन के दो महत्वपूर्ण पड़ाव हैं। उन्होंने कहा कि काव्य एक गीत को जन्म देता है, संगीत उसमें एक प्राण फूंकता है, तब एक मधुर गीत का सृजन पूर्ण होता है। उन्होंने शास्त्रीय संगीत को मोक्ष प्राप्ति का माध्यम बताते हुए कहा कि शास्त्रीय संगीत भारतीय संस्कृति का संवाहक है। उन्होंने नवप्रवेशी विद्यार्थियों से कहा कि पढ़ाई का मतलब सिर्फ लिखी हुईं पंक्तियां पढ़ लेना नही है, बल्कि पंक्तियों के बीच की रिक्तियों को पढ़ लेना असली पढ़ाई है।

इस अवसर पर कुलपति पद्मश्री डॉ. चंद्राकर ने कहा कि कला के विद्यार्थी ध्येय के साथ अपने गुरूजनों से ज्ञानार्जन करें। गुरूओं से प्रेरणा तो लें, किन्तु अपनी मौलिकता को न खोएं। नकल करने से बचें। उन्होंने नवप्रवेशी विद्यार्थियों से अपील की कि वे विश्वविद्यालय की परंपरा और अनुशासन का पालन करते हुए विश्वविद्यालय में शिक्षाग्रहण करें।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो डॉ. आईडी तिवारी ने स्वागतीय उद्बोधन और आभार प्रकट किया। उन्होंने विश्वविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रम और अन्य अकादमिक गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. योगेन्द्र चौबे और डॉ. परमानंद पांडेय ने किया। कार्यक्रम में अधिष्ठाता प्रो. डॉ. काशीनाथ तिवारी, प्रो. डॉ. नीता गहरवार, प्रो. डॉ. नमन दत्त, डॉ. योगेन्द्र चौबे समेत पूरा विश्वविद्यालय परिवार मौजूद था।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!