Previous slide
Next slide

खैरागढ़ विधानसभा के लिए 16 ने लिया नामांकन पत्र, 11 ने भरा नामांकन, अब छंटनी और नाम वापसी का इंतजार

file photo


सीजी क्रांति न्यूज/खैरागढ़।
खैरागढ़ विधानसभा सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 20 अक्टूबर तक 11 अभ्यार्थियो ने नामांकन जमा किया। 16 से नाम निर्देशन पत्र लिया था लेकिन जमा करने की अंतिम तिथि तक 11 ने नामांकन जमा किया। पांच अलग अलग कारणो से नामांकन जमा नही कर पाए।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से यशोदा वर्मा, भाजपा से विक्रांत सिंह, नरेंद्र सोनी निर्दलीय, रत्नेश वर्मा भीमपुरी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, टीकमराम जंघेल गर्रा निर्दलीय, संतोष कुमार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, रसीद दास लंझियाटोला राष्ट्रीय जनसभा पार्टी, ओमप्रकाश सेन ठेलकाडीह आंबेडकराईड पार्टी आफ इंडिया, लक्की नेताम उदयपुर जनता जोगी कांग्रेस, संतोषी उइके निर्दलीय साल्हेवारा, तुलसीराम बांधे घुमका को मिलाकर विधानसभा चुनाव लडऩे 11 ने नामांकन जमा किया है।

आम आदमी पार्टी की ओर से तीन दावेदार अजय सिंह ठाकुर गंडई, जितेंद्र सोनी छुईखदान और संतोष कुमार यादव खैरागढ़ ने नामांकन पत्र लिया था लेकिन अधिकृत प्रत्याशी के लिए बी फार्म समय पर उपलब्ध नही होने के कारण तीनो ने आवेदन जमा नही किया। वही निर्दलीय संदीप डहरिया अकरजन और जय जोहार पार्टी की ओर से नामांकन लेने वाले टेकराम वर्मा गहिराटोला ने भी निर्धारित समय तक नामांकन जमा नही किया।

इसके अलावा जनता जोगी कांग्रेस से पिछला विधानसभा उप चुनाव लडऩे वाले नरेंद्र सोनी को पार्टी ने बी फार्म उपलब्ध नही कराया और खपरी दरबार के रहने वाले लक्की नेताम को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया जिसके चलते नरेंद्र सोनी को बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लडऩा पड़ेगा।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!