सीजी क्रांति/खैरागढ़। पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर शनिवार को खैरागढ़ के पुराना बस स्टैंड में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर पाकिस्तानी नेता बिलावल भूट्टो का पुतला दहन किया। बिलावल भुट्टो ने गुरुवार को कहा था कि ओसामा बिन लादेन तो मर गया, लेकिन गुजरात का कसाई अभी जिंदा है और वह भारत का प्रधानमंत्री है। इस बयान के बाद पाकिस्तान दूतावास के सामने भी जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया था।
बहरहाल खैरागढ़ जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू के नेतृत्व में पुतला दहन के साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद के भी नारे लगाए। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, शहर मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, भाजपा नेता रामाधार रजक, विकेश गुप्ता, पार्षद अजय छाजेड़, विनय देवांगन, चंद्रशेखर यादव, राकेश गुप्ता, टीके चंदेल, महेश गिरी, आलोक श्रीवास, शौर्यादित्य सिंह, कमलेश कोठले, चंदन गिरी, मंजीत सिंह, भुवन वर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भाजपा के 10 पार्षद, प्रदर्शन में आधे भी नहीं पहुंचे
बता दें कि केंद्रीय भाजपा संगठन के आह्वान पर हुए पुतला दहन कार्यक्रम में अधिकांश भाजपा पार्षद नहीं पहुंचे। भाजपा के 10 पार्षदों में मात्र विनय देवांगन, कमलेश कोठले, अजय जैन और चंद्रशेखर यादव ही मौजूद थे। जबकि कांग्रेस पार्षदों के साथ पिकनिक पार्टी में इनसे दोगुने पार्षद व पार्षद पति गए थे।