Previous slide
Next slide

खैरागढ़ के नेता शादी, छठ्ठी और पिकनिक में व्यस्त, जनहित के मुद्दों पर आम आदमी हो रहा मुखर, नेताओं से अच्छा स्वयंसेवी संगठन कर रहे काम

सीजी क्रांति/खैरागढ़। खैरागढ़ में नेता शादी, छ्ठठी और पिकनिक में घूम रहे हैं। समस्याओं से कराहता आम आदमी अब खुद ही जनहित के मुद्दों पर मुखर हो रहा है। राजनीतिज्ञों से अधिक सामाजिक संस्थाएं जमीन पर काम करते दिख रहे हैं। श्री राम गो सेवा समिति गायों की सेवा और धार्मिक आयोजन करवा रही है। निर्मल त्रिवेणी अभियान पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन की दिशा में काम कर रहे हैं। नागरिक एकता मंच देशभक्ति की अलख जगा रहा है। इकरा फाउंडेशन गरीब बच्चों को पढ़ा रही है। छुईखदान में जगन्नाथ सेवा समिति ने श्रमदान से नगर की तस्वीर बदल दी है। ऐसे ही और स्वयं सेवी संगठन खैरागढ़ में राजनीतिज्ञों से अधिक समाज सेवा और राष्ट्रहित में काम कर रहे हैं और लगातार सक्रिय हैं।

शहर के प्रदीप अग्रवाल, सूरज देवांगन, गौतम सोनी, सावन सोनी, नीतेश जैन समेत अन्य युवा सोशल मीडिया के जरिए आम लोगों की आवाज को बुलंद कर रहे हैं। ये जनता के तकलीफ को प्रशासन तक पहुंचाने की अपनी मुहिम में जुटे हुए हैं। अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त होने के बावजूद खैरागढ़ से जुड़ी जनसमस्याओं और प्रशासनिक कमजोरियों को उजागर कर रहे हैं।

चाहे वह शहर के सार्वजनिक शौचालय में बगैर दरवाजा साड़ी की आड़ में शौच जाने का मामला हो या गदंगी से पटी रपटा नदी की बात हो, विकलांगों की समस्या पर स्वयं कन्हैया गुप्ता ने अपने बूते संघर्ष किया। सड़कों में गढ्ढों का मुद्दा हो, टिकरापारा पारा में पुल निर्माण की मांग, गोधन न्याय योजना के तहत गोबरी खरीदी में लंबित भुगतान का मामला हो या पीएम आवास योजना के लिए भटकते आम नागरिक हो। ये स्वयं व इनकी आवाज को सोशल मीडिया के जरिए शहर के आम नागरिक प्रशासन तक पहुंचा रहे हैं।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!