सीजी क्रांति/खैरागढ़। खैरागढ़ नगर में अब भी सैकड़ों गरीब परिवार उज्जवला गैस योजना के लाभ से वंचित हैं। करीब साल भर से गरीबों को उज्जवला गैस योजना के तहत गैस सिलेंडर आवंटित करने फॉर्म भरवाया गया। इनमें बहुत से लोगों को गैस आवंटित हो चुका है लेकिन अब भी काफी संख्या में गरीब महिलाओं को चूल्हा फूंकना पड़ रहा है। खैरागढ़ में एकमात्र इंडेन गैस एजेंसी संचालित है। बताया जा रहा है पात्र हितग्राहियों से केवायसी लिया जा रहा है। जिसके बाद एलपीजी गैस का वितरण किया जाएगा।
कांग्रेस पार्षद शत्रुहन धृतलहरे और दीपक देवांगन ने बताया कि उनके वार्ड से काफी संख्या में लोगों का फॉर्म भरवाया गया है लेकिन अब तक गरीबों को योजना का लाभ नहीं मिल सका है। जबकि पालिका ने योजना फॉर्म संबंधित एजेंसी को भेज दिया है। यही बात भाजपा पार्षद देविन कमलेश कोठले ने भी बताया कि उसके वार्ड बड़ी संख्या में लोगों ने फॉर्म भरा। करीब 80 लोगों को गैस सिलेंडर वितरित हो चुका है लेकिन अभी बड़ी संख्या में लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिला है।
उज्जवला गैस योजना का मुख्य उद्देश्य अशुद्ध ईंधन को छोड़कर स्वच्छ एलपीजी ईंधन को बढ़ावा देना तथा पर्यावरण को दूषित होने से बचाना है। गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों की महिलाओ को लकड़ी एकत्र करके चूल्हा जलाकर खाना पकाना पड़ता है। इसके धुएं से महिलाओ तथा बच्चो के स्वास्थ्य को हानि होती है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मिलने वाली एलपीजी गैस के इस्तेमाल से महिलाओ तथा बच्चो के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखा जा सकेगा।
उज्जवला योजना के लिए पात्रता
आवेदक महिला होनी चाहिए।
आवेदक की आयु 18 वर्ष से पूर्व होनी चाहिए।
इस योजना के तहत आवेदक गरीबी रेखा से नीचे होनी चाहिए।
आवेदक के बैंक का खाता होना चाहिए।
आवेदक के पास पहले से एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए दस्तावेज़
नगर पालिका अध्यक्ष (शहरी क्षेत्र)/ पंचायत प्रधान (ग्रामीण क्षेत्र) द्वारा जारी बीपीएल प्रमाण पत्र।
पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र)।
बीपीएल राशन कार्ड।
परिवार के सभी सदस्यों का आधार नंबर।
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
निवास प्रमाण पत्र।
जाति प्रमाण पत्र।
जन धन बैंक खाता विवरण/बैंक पासबुक।