सीजी क्रांति/खैरागढ़। खैरागढ़ इंग्लिश मिडियम स्कूल,दाऊचौरा में सत्र 2022-23 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के अंतिम दिन 31 मार्च को स्कूल संचालक जावेदा हबीबी ने समस्त छात्र-छात्राओ व उनके पालको की उपस्थिति में वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुये सभी छात्र-छात्राओ के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। साथ ही सभी छात्र-छात्राओ को परीक्षा परिणाम की अंकसूची प्रदान की।
कक्षा-नर्सरी में अध्यन हरिनखेडे़ (प्रथम),भावना ढीमर (द्वितीय), भाव्या जोशी(तृतीय)
कक्षा-के.जी.1 में जानसी दिपेकर(प्रथम), आरवी देवारे(द्वितीय), वंश दुबे(तृतीय)
कक्षा-के.जी.2 में तोशिका बाल्मिक (प्रथम),शिफत नजी़न(द्वितीय),आयात(तृतीय)
कक्षा-पहली में ओजस्वी साहू(प्रथम), सत्यम देंवागन(द्वितीय), हेमा देंवागन(तृतीय)
कक्षा-दूसरी में दिशा सिंह राजपूत(प्रथम), डिलेश्वरी देंवागन(द्वितीय), हसनैन(तृतीय)
कक्षा-तीसरी में दीक्षा देंवागन(प्रथम), आरव रंगलानी(द्वितीय), सामी मेमन(तृतीय)
कक्षा-चौथी में आलिया खान(प्रथम), निधि चौरे(द्वितीय), वंशीका देंवागन(तृतीय)
कक्षा-पांचवी में आशुतोष साहू(प्रथम), नोमान रजा़(द्वितीय), धानी देंवागन(तृतीय)
कक्षा-छठवी में आलेफा फातिमा वारसिया(प्रथम), ज्योति देंवागन(द्वितीय), सिराज़ मेमन(तृतीय)
कक्षा-सातवी में पलक टंडन(प्रथम), हर्षवर्धन(द्वितीय), ताहिर खान(तृतीय)
कक्षा-आठवी में रोशन नेताम(प्रथम), शहनवाज़ मेमन(द्वितीय)