Previous slide
Next slide

खबर का असर: विधायक के वार्ड में 300 बच्चों की प्यास बुझाने खुदेगा बोर, पार्षद दीपक देवांगन के निरीक्षण के बाद पहुंचे नपा अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा ने दिए निर्देश

सीजी क्रांति/खैरागढ़। चार माह से पीने के पानी के लिए तरस रहे बच्चों को अपनी प्यास बुझाने टैंकर के भरोसे नहीं रहना होगा। बुधवार को कांग्रेस पार्षद दीपक देवांगन ने स्कूल का निरीक्षण किया और वहां बोर खनन का आश्वास दिया। उसके दूसरे गुरूवार को नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गुलाब चोपड़ा भी अमलीपारा स्थित विजय लाल चोपड़ा शासकीय स्कूल पहुंचे। वहां बच्चों के लिए पानी की व्यवस्था करने के लिए तत्काल स्कूल परिसर में बोर खनन के निर्देश दिए। शुक्रवार को स्कूल में बोर खनन किया जाएगा। सीजी क्रांति ने गुरूवार को पानी के लिए तरस रहे 300 स्कूली बच्चे शीर्षक से खबर प्रकाशित कर स्कूल में पेयजल की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।


बता दें कि स्कूल में तीन बोर हैं। इनमें एक बोर फेल हो गया है। वहीं दूसरे बोर में महज 10 मिनट के लिए ही पानी आता है। वहीं तीसरे बोर में बोर पंप फंस गया है। जिसे निकालने तमाम कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली। लिहाजा यहां नया बोर खनन ही एकमात्र विकल्प था।

स्कूल परिसर में बीते दशहरा के बाद से ही बोर बंद है। स्कूल में सैकड़ों के पेयजल के लिए नगर पालिका टैंकर के जरिए पानी की व्यवस्था कर रहा हैं यह स्कूल विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा के निवास से महज 200 मीटर की दूरी पर है। इसके बाद भी यहां पानी के लिए बोर खनन की व्यवस्था नहीं की गई, जो हैरानी की बात है।

जबकि इस स्कूल के शाला विकास समिति के अध्यक्ष भरत चंद्राकर विधायक के करीबी माने जाते है। वे यहां पूर्व एल्डरमेन रह चुके हैं। साल भर पहले पार्षद का टिकट भी मिला था, जिसमें वे हार गए थे। ? बहरहालगुरूवार को फतेह मैदान में खिलाड़ियों के लिए बोर खनन किया गया। मैदान में ही पार्षद दीपक देवांगन ने अमलीपारा स्कूल में पेयजल समस्या के निराकरण के लिए नपा अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा और सीएमओ सूरज सिदार से बोर खनन की मांग रखी थी।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!