सीजी क्रांति/छुईखदान। कोसारिया जिला यादव समाज के गठन एवं अध्यक्ष चुनाव को लेकर शुक्रवार को छुईखदान में जमकर विवाद हुआ। समाज के गोपाल यादव, राधेश्याम यादव, सूर्यकांत यादव, सुनील यादव, महेश यादव, प्रकाश यादव, कन्हैया यादव, रामानंद यादव समेत बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने आरोप लगाया है कि चंदशेखर यादव खुद जिलाध्यक्ष बनने समाज में गलत तरीके से चुनाव कराने का प्रयास कर रहे हैं।
समाज के लोगों को जानकारी दिए बगैर मतदाता सूची तैयार की गई है। जिसमें प्रमुख लोगों का नाम ही नहीं जोड़ा गया है। 25 नवंबर को मतदाता सूची प्रकाशन के बाद मतदान की तारीख 27 नवंबर तय की गई है। इसकी शिकायत प्रदेश संगठन से किए जाने के बाद वहां से चुनाव स्थगित करने का आदेश आया है, इसके बाद भी गलत तरीके से चुनाव कराए जा रहा है।
सुनील यादव, महेश यादव ने कहा कुछ लोग समाज को दो टुकड़ों में बांटना चाह रहे हैं। हमने छुईखदान में इसका विरोध किया। तब चुनाव अधिकारियों ने हमें लिखित में आवेदन करने कहा, जब हमने चुनाव संवैधानिकता पर सवाल उठाते हुए लिखित में शिकायत की तो हमें शिकायत की पावती नहीं देने से इंकार किया गया।