सीजी क्रांति न्यूज/रायपुर। छत्तीसगढ़ में नई सरकार की कैबिनेट की बैठक 2 जनवरी को होगी। सरकार बनने के बाद यह पहली बैठक होगी, जिसमें सभी मंत्री विभाग मिलने के बाद शामिल होंगे। बैठक में पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई से करवाने के धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ने, अयोध्या दर्शन कराने समेत कुछ नई योजनाओं विमर्श व निर्णय होने की संभावना है।
इसके अलावा सोमवार को एक रोचक और आवश्यक बात यह रही कि सीएम विष्णुदेव साय ने अपने अफसरों को हिदायत दी है कि उनसे नए साल या अन्य किसी भी कारणों से मुलाकात करने आने वाले बुके या बड़ा गुलदस्ता लेकर न आए। बल्कि उसकी जगह फूल लेकर आए।
इसकी वजह यह सामने आई है कि अभी सीएम श्री साय अस्थायी सीएम निवास पहुना में है। यहां बड़ी संख्या में बुके एकत्रित हो गए हैं। इसके अलावा सीएम ने पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए भी बड़े गुलदस्तों को प्रतिबंधित करने का फैसला लिया है।