सीजी क्रांति/खैरागढ़। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई की एसपी अंकिता शर्मा ने शुक्रवार को जिले में घटित अपराधों की समीक्षा की। बैठक में मौजूद जिले के सभी थाना प्रभारियों से कहा कि वे लंबित मामले जल्द निपटाए। साथ ही गुम इंसान के प्रकरणों पर भी रिजल्द ओरिएंटेड काम करें। एसपी अंकिता ने जिले में अवैध शराब, जुआ, सट्टा समेत धान के अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए कड़ी कार्रवाई करें।
उन्होंने कहा कि मामले के निपटारा के दौरान इस बात का पूरा ख्याल रखे कि अपराधों की विवेचना विधिवत और सूक्ष्मता के साथ करें ताकि दोषियों को सजा मिल सके। एसपी ने थानावार समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिले एवं राज्य स्तर पर चलाए जा रहे मुहिम हमारी बेटी हमर मान, चलीत थाना, सामुदायिक पुलिसिंग तथा नगर एवं ग्रामीण इलाकों में सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से अपराधों पर निगरानी एवं नियंत्रण के भी निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लाल चंद मोहले, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई प्रशांत खांडे समेत समस्था थाना प्रभारी मौजूद थे।
गातापार थाना प्रभारी के यूथ क्लब से अखिलेश का नेवी में चयन, एसपी ने किया सम्मान
थानावार समीक्षा बैठक के बाद गातापार थाना प्रभारी जितेंद्र डहरिया द्वारा संचालित यूथ क्लब मुड़ीपार के सदस्य अखिलेश साहू का नेवी में चयन होने पर उन्हें एसपी अंकिता शर्मा ने शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित कर बाकी सदस्यों को भी कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ने प्रोत्साहित किया। बता दें कि यूथ क्लब पुलिस भर्ती, वायु सेना भर्ती, नेवी भर्ती, पैरा मिलिट्री भर्ती के लिए निशुल्क प्रशिक्षण शिविर संचालित कर रहा है।