Previous slide
Next slide

कन्या शाला की छात्रा की लाश का पोस्टमार्टम….डॉक्टर का स्टेटमेंट आया सामने…पीएम करने वाले डॉक्टर पंकज बोले— शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान; न ही अंदरूनी हिस्सों मिला संदेहास्पद चीज, सुसाइड की पुष्टि…मगर बड़ा सवाल यह…छात्रा ने ‘सुसाइड’ क्यों किया?

अंतिम संस्कार होने के बाद मृतिका लिकेश्वरी के घर के बाहर गमगीन माहौल

सीजी क्रांति/खैरागढ़। शासकीय कन्या शाला की 16 वर्षीय छात्रा लिकेश्वरी वर्मा की फंदे पर लटकी मिली लाश पर डॉक्टर का स्टेटमेंट आ गया है। सिविल अस्पताल में सोमवार सुबह छात्रा के शव का पोस्टमार्टम हुआ। जहां पीएम करने वाले डॉक्टर ने बताया कि मृतिका की बॉडी पर किसी भी तरह चोट या अन्य चीज के निशान नहीं मिला है। साथ ही अंदरूनी बॉडी पार्ट्स भी सुरक्षित मिले है। पीएम के बाद डॉक्टर ने सुसाइड की पुष्टि की है…मगर बड़ा सवाल यह है कि आखिरी 16 वर्षीया स्कूली छात्रा ने सुसाइड क्यों किया?

डॉक्टर पंकज वैष्णव ने सीजी क्रांति से बात करते हुए ‘सुसाइड‘ की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मृतिका की बॉडी पर किसी भी तरह चोट या अन्य चीज के निशान नहीं मिले है। साथ ही अंदरूनी बॉडी पार्ट्स भी सुरक्षित मिले है, लिहाजा मामला ‘सुसाइड’ का ही है।

आखिरी 16 वर्षीया स्कूली छात्रा ने सुसाइड क्यों किया?…इस सवाल का जवाब अब पुलिस जांच में ही पता चल पाएगा। यह मामला इसलिए भी संवेदनशील है, क्योंकि मृतिका छात्रा महज 16 साल की थी और वह स्कूल भी जा रही थी। आखिर रविवार को क्या हुआ कि उसने सुसाइड कर लिया। या फिर किसी पुरानी बात को लेकर आत्मघाती कदम उठाया है। यह पुलिस जांच के बाद पता चल पाएगा।

नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा के पड़ोस में ही छात्रा रहती थी। नपा अध्यक्ष सुबह पीएम कक्ष भी पहुंचे थे। सोमवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। जिसका अंतिम संस्कार सोमवार दोपहर को हुआ। घटना के बाद से परिजन सदमे है।

मामले को लेकर थाना प्रभारी निलेश पांडेय से संपर्क साधा गया। शायद कार्यालयीन व्यवस्था के चलते उनसे बात नहीं हो पायी। उनसे बात होते ही पुलिस प्रशासन का पक्ष भी अपडेट कर दिया जाएगा। पूरा मामला सामझने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

विज्ञापन

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!