Previous slide
Next slide

आरक्षण पर खुशी, ओबीसी महासभा ने भूपेश का जताया आभार


सीजी क्रांति/खैरागढ़। एसटी-ओबीसी-एससी और इकोनामिक वीकर सेक्शन के लिए आरक्षण दिए जाने का प्रस्ताव कानून बनकर छत्तीसगढ़ विधानसभा में पास हो गया। ओबीसी महासभा ने केसीजी जिला मुख्यालय खैरागढ़ में कार्यक्रम आभार कार्यक्रम आयोजित करके मुख्यमंत्री भूपेश को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में संभाग अध्यक्ष विप्लव साहू, जिला संरक्षक एस एल बंछोर, महासचिव एडवोकेट एसआर वर्मा, उपाध्यक्ष नीलेश यादव, भुनेश्वर वर्मा, संत निषाद, मधुसूदन साहू, खोमलाल धुर्वे, रेखदास हिरवानी, उत्तम बागड़े, कोमल वर्मा, गोलू दास साहू, अनूप देवांगन, सुरेश साहू मौजूद रहे।

विप्लव साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद और छत्तीसगढ़ की जनता को बधाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा में पारित प्रस्ताव राज्य के अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति के लिए यह आरक्षण, सामाजिक न्याय की दिशा में शुरुवात है तथा आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के भाइयों को बधाई। ओबीसी महासभा के छुईखदान ब्लॉक अध्यक्ष नंदबाबा वर्मा, गंडई प्रभारी अशोक पाल, बीरेंद्र निर्मलकर, भोला साहू, भुवन साहू, उपेंद्र रजक, खेमराज रजक, डॉ सुरेश यादव आदि साथियों ने ओबीसी और सभी समाज को शुभकामनाएं दी है।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!