Previous slide
Next slide

क्राईम मीटिंग में SSP संतोष सिंह के सख्त तेवर : गौ तस्करी, चिटफंड, नशा के मामलों पर कड़ी कार्रवाई, गुण्डा बादमाशों पर NSA लगाने और महिलाओं-बच्चों से सबंधित अपराध में तत्काल कार्रवाई के दिए निर्देश…

एसएसपी संतोष सिंह ने ली क्राईम मीटिंग

सीजी क्रांति/रायपुर. क्राइम मीटिंग में आज SSP संतोष सिंह ने तीखे तेवर दिखाये। सिविल लाईन स्थित सी-4 भवन के सभाकक्ष में रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की क्राइम की समीक्षा बैठक में कानून व्यवस्था पर सख्त निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में 905 पदों पर भर्ती: नर्सिंग स्टॉफ, शिक्षक, कम्प्यूटर ऑपरेटर, गार्ड समेत इन पदों पर होगी भर्ती…

एसएसपी ने दो टूक कहा है कि छोटी-छोटी घटनाओं एवं कानून व्यवस्था को गंभीरता से लें और लापरवाही न बरतते हुए उस पर तत्काल कार्यवाही करे। एसएसपी ने गौ तस्करों के खिलाफ विधिसम्मत कड़ी कार्यवाही, महादेव एप और चिटफंड के पेंडिंग प्रकरणों में विवेचना में तेजी करने और तेज आवाज के डीजे पर कार्यवाही का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें : घर आई बहन की सहेली पर युवक की बिगड़ी नीयत! रात में सोते वक्त करने लगा गंदी हरकत… डरकर पहुंची थाने !

इसके साथ ही नशे के पदार्थो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने तथा किसी भी सूरत में किसी प्रकार का कोई भी नशे का सामान नहीं बिकने के सख्त निर्देश देने के साथ ही नशे के सामग्रियों को पकड़ने के दौरान उसके अंतिम सप्लाई चैन व आरोपियों की तस्दीक करने कहा गया। आपरेशन निजात के तहत नशे के विरूद्ध और भी प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। अवैध रूप से शराब की बिक्री/भण्डारण/परिवहन करने वालों पर कार्यवाही कर इस पर पूर्णतः अंकुश लगाने कहा गया।

ये भी पढ़ें : पूर्व सांसद की बहू ने सास-ससुर और पति पर लगाए गंभीर आरोप : कहा- ‘मेरी दोनों बेटियों को जान को खतरा

लंबित अपराध, मर्ग एवं गुम इंसान के प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण करने, गुम इंसानों को विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से भी दस्तयाब करने, लंबे समय से लंबित शिकायत पत्रों का 15 दिवस के भीतर अनिवार्य रूप से निराकरण करने सहित वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायत पत्रों का भी जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिये गये। जिन थानों में अत्यधिक शिकायत लंबित है, उन थाना प्रभारियांें को जल्द से जल्द शिकायतों को निराकृत करने संबंधी चेतावनी भी दी गई।

यह भी पढ़ें : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल ! एक साथ 27 पुलिसकर्मियों का तबादला, एसपी ने जारी किया आदेश…

महिला/बच्चों से संबंधित अपराधों की रोकथाम, महिला/बच्चों से संबंधित अपराधों में त्वरित कार्यवाही तथा आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। धोखाधड़ी सहित अन्य संपत्ति संबंधी मामलों में थाना प्रभारियों को विशेष रूचि लेकर आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। गंभीर मामलों की विवेचना स्वयं थाना प्रभारियों को करने, साईबर संबंधी मामलों में हर संभव कार्यवाही कर पीड़ित को त्वरित राहत देने के निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें : पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ ब्रज में गुस्सा: बरसाना में होगी साधु-संतों की महापंचायत, बनेगी रणनीति…

इसके साथ ही विजिबल पुलिसिंग पर जोर देने, असामाजिक तत्वों, निगरानी गुण्डा, बदमाशों एवं पुराने अपराधियों की गतिविधियों पर निगाह रख कर समय – समय पर विशेष अभियान चलाकर इनकी चेकिंग करने कहा गया। पुराने गुण्डा/बदमाश जो अपराधों से दूर रहकर सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे है, उन्हें माफी सूची में लाने तथा सक्रिय बदमाशों व असामाजिक तत्वों जो लगातार अपराधों में संलिप्त रहते है, ऐसे लोगों के विरूद्ध गुण्डा/बदमाश की सूची खोलने कहने के साथ ही सक्रिय गुण्डा/बदमाशों के विरूद्ध एन.एस.ए. के तहत् कार्यवाही करने कहा गया। संवेदनशील मामलों सहित किसी भी प्रकार की धार्मिक मामलों में नजर रखकर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें : खौफनाक! बुजुर्ग ने पत्नी के प्रेमी को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया, डेढ़ साल से बना रहा था योजना…

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपलब्ध थाना बल से तीन जगहों- नया रायपुर सेक्टर 18, कमल विहार व भाठागांव में पुलिस सहायता केन्द्र बना वहां बढ़ते अपराध को रोकने हेतु बल लगाने को कहा। राज्य शासन को यहां चौकियां खोलने का प्रस्ताव भेजा जा रहा है। थाना प्रभारियों को स्थान चिन्हांकित करने कहा गया है ताकि उक्त दुरस्थ क्षेत्रों में पुलिस का रिस्पांस टाईम बढ़ाया जा सके तथा किसी प्रकार की घटना होने पर तत्काल रिस्पांस दिया जा सके। लोगों द्वारा यहां काफी समय से पुलिस थाना चौकी की मांग की जा रही है।

यह भी पढ़ें : आरंग मॉब लिंचिंग मामले का दूसरा आरोपी गिरफ्तार, SIT ने महाराष्ट्र के देवरी से दबोचा…

व्ही.आई.पी./कानून व्यवस्था ड्यिूटी एवं धरना प्रदर्शन पर बेहतर कार्य कर शांति पूर्ण तरीके से व्ही.आई.पी./कानून व्यवस्था ड्यिूटी एवं धरना प्रदर्शन को संपादित करने के निर्देश दिये गये।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!