Previous slide
Next slide

अजय जामवाल की नसीहतों का खैरागढ़ में असर हुआ, तो पार्टी निष्ठा की राजनीति होगी हावी, जमीनी स्तर पर खड़ा होगा नेतृत्व

सीजी क्रांति/खैरागढ़। भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने पार्टी संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर कैसे जनता के बीच पार्टी की छवि बेहतर बनानी है,इस पर बेहतरीन टिप्स ​दिए। उनके सुझावों पर यदि ईमानदारी से अमल किया गया तो भाजपा में कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ेगी। नया नेतृत्व खड़ा होगा। और जनता के बीच भाजपा का मूल चरित्र भी सामने आएगा। खैरागढ़ में अजय जामवाल की बातों का आगे क्या फर्क पड़ेगा यह तो भविष्य के गर्भ में है। फिलहाल तो यही कह सकते हैं कि खैरागढ़ में पिछले 4 सालों में स्थानीय स्तर पर जनआंदोलन खड़ा नहीं किया गया। जनहित के मुद्दों पर बड़ा प्रदर्शन नहीं किया गया। 15 साल सत्ता सुख भोगने के बाद अचानक से विपक्ष में आए भाजपा नेताओं का विपक्षी स्वभाव ही खत्म सा हो गया है! ग्राम पंचायत से लेकर विधानसभा स्तर के नेताओं की खामोशी कांग्रेस की ताकत बढ़ा रही है वहीं जनता अपने तकलीफ और दर्द के लिए सत्ताधारी दल को तो कोस रही है लेकिन वे इसके लिए विपक्षी भाजपा की खामोशी को लेकर भी गरीया रहे हैं।

खैरागढ़ में भाजपा का संगठन गढ़े चलों की नीति—रिती को भूलकर नेताओं के नाम से टीम गठन किए जा रहे हैं। खेमेबाजी बढ़ चुकी है। पार्टी विचारधारा से जुड़े और सरकार के खिलाफ आंदोलनकारियों को अहम जिम्मेदारी देने की बजाय उन्हें कार्यकारिणी में निचले स्तर पर धकेल कर हाशिए पर डाले जाने के आरोप लग रहे हैं।

खैरागढ़ में बूथ व शक्ति केंद्र संयोजकों की बैठक में अजय जामवाल ने बूथ पर फोकस करने कहा। उन्होंने कहा कि मेरा बूथ—सबसे मजबूत कहने भर से काम नहीं होगा। बूथ पर पूरी ईमानदारी से काम करना होगा। बूथ स्तर के मुद्दों को उठाना होगा। लोगों से अधिक से अधिक संपर्क साधना होगा। उन्हें केंद्र सरकार और पिछले भाजपा सरकार के काम और योजनाओं की जानकारी जनता को देनी होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में संवाद के दौरान कम बोलें और ज्यादा सुनें तथा बूथ विस्तारीकरण अभियान में हर छोटी और बारीक जानकारी एकत्र करें। लोगों से बातचीत करें तो लोगों की बात अधिक सुनें और खुद कम बोलें।

सभी नेता और कार्यकर्ताओं को अपने बूथ की बारीक से बारीक जानकारी होनी चाहिए। अगर जानकारी नहीं है तो इसका मतलब आपकी बूथ पर पकड़ कमजोर है और आप के कार्यकर्ता निष्क्रिय हैं। बूथ लेवल कमेटी, पन्ना प्रमुख और वोटर लिस्ट के पेज पर वर्क करें। बूथ स्तर पर पार्टी कार्यक्रम आयोजित करें। इसके माध्यम से लोग पार्टी ​के विचारों को जानेंगे—समझेंगे। पार्टी के गतिविधियों में भाग लेने की रूचि जगेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के विचारों को लेकर आगे बढ़ें। कुछ लोगों के नहीं, जनता के नेता बने।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!