सीजी क्रांति/रायपुर. रायपुर रेलवे स्टेशन में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. वेंडरों ने एक युवक को बिस्किट चोरी का आरोप लगाकर पहले बेरहमी से पीटा. इसके बाद युवक के एक पैर में कपड़ा बांधकर घसीटते रहे. इस दौरान रेलवे पुलिस मूकदर्शक बनी रही. इस घटना के बाद रेलवे पुलिस ने 1 एएसआई और 2 महिला कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है. युवक से मारपीट करने वाले 4 वेंडरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके स्टॉल को भी सील कर दिये गये है.
मिली जानकारी अनुसार रायपुर रेलवे स्टेशन में रात करीब 3 से 3.30 बजे के बीच प्लेटफार्म में बिस्किट चोरी करते हुए एक चोर को पकड़ लिया. इसके बाद वेंडरों ने चोर के पैरों में गमछा बांधा और उसे पूरे प्लेटफार्म में घसीटते हुए जीआरपी थाने तक ले जाने की कोशिश करते रहे.
इस पूरी घटना का वीडियो एक यात्री ने अपने मोबाइल से बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो में आरपीएफ के कुछ जवान भी नजर आ रहे है. जवानों ने वेंडरों को न तो रोकने की कोशिश की और न उन्हें ऐसा करने से रोका. मामले की जानकारी के बाद जीआरपी ने चारों कैंटीन कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में बसंत प्रधान, अंकित मिश्रा, सुनील शुक्ला और आशुतोष पटेल शामिल हैं.