सीजी क्रांति/बिलासपुर. ऑनलाईन पूजा पाठ का झांसा देकर महिला से 36 लाख 73 हजार रूपए की ठगी करने वाले फर्जी ज्योतिषी को पुलिस ने उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से धर-दबोचा है. आरोपी आशीष त्रिपाठी प्रयागराज उत्तरप्रदेश का रहने वाला है. अलग अलग इनपुट के बाद गिरफ्तारी के बाद जेल दाखिल कराया गया है.
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर नायब तहसीलदारों का प्रमोशन, राजस्व विभाग ने जारी किए आदेश…
पुलिस से बताया कि पुलिस कप्तान रजनेश सिंह की विशेष पहल ऑपरेशन प्रहार अभियान के दौरान पुलिस की संयुक्त टीम ने ऑनलाइन सायबर ठगी करने वाले ’अंतराज्यीय ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने घर में शांति, सदस्यों को अच्छी नौकरी, स्वास्थ्य लाभ दिलाने का झांसा दिया. पीड़िता से ऑनलाइन हवन पूजा पाठ कराने के नाम पर पीड़िता से करीबन 36 लाख 73 हजार रूपयों की ठगी किया है.
Google में सर्च कर महिला ने निकाला था नंबर
पुलिस के अनुसार सोनगगा कालोनी सरकण्डा निवासी पीड़ित महिला ने 10 जनवरी को ठगी का रिपोर्ट दर्ज कराया. महिला ने बताया कि कुछ दिनों से उसका स्वास्थ्य खराब चल रहा था. स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए गूगल के माध्यम से हनुमन्त निकेतन डॉट काम साइट में सर्च की. मोबाईल नंबर 9519248866 से कॉल आया. कालर ने अपना नाम आशीष त्रिपाठी बताया. परेशानियों को सुनने के बाद आरोपी ने हवन-पूजन के नाम पर 3350 रूपया खाता में जमा करने को कहा.
हवन-पूजा और दान के नाम पर किस्तों में लाखों की ठगी
इसके बाद अलग-अलग तिथियों में सम्पर्क कर हवन पूजन और दान दक्षिणा की. आशीष ने बताया कि गौदान विन्ध्यवाशिनी दान, मारन क्रिया दान बंधक क्रिया दान सुरक्षा कवच दान जैसे अनेक प्रकार के हवन पूजन दान के बाद स्वास्थ्य ठीक हो जाएगा. इस दौरान आरोपी ने झांसा देकर किस्तों में करीब 36,73,000 रूपया ठगा है. बावजूद इसके स्वसाथ्य में किसी प्रकार का सुधार नहीं हुआ. बावजूद इसके आरोपी अधिक पैसों की मांग कर रहा है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर अपराध दर्ज किया.
यह भी पढ़ें : दुकानदार का ध्यान भटकाकर लाखों के आभूषण की चोरी, घटना CCTV में हुई कैद…
पुलिस की स्पेशल टीम ने फर्जी ज्योतिषी को प्रयागराज से पकड़ा
मामले में जानकारी के बाद पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने धोखाधडी और सायबर अपराधो की समीक्षा कर कार्रवाई का निर्देश दिया. सरकण्डा और एसीसीयू की विशेष संयुक्त टीम को प्रयागराज रवाना किया. पतासाजी के बाद ऑनलाईन ठगी का करने वालों का पता लगाया गया. इसी क्रम में स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी आशीष त्रिपाठी उर्फ अभिवन त्रिपाठी को पूछताछ के लिए पकड़ा गया.
सम्पूर्ण कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस कप्तान ग्रामीण और एसीसीयू अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक सरकण्डा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक तोपसिंह नवरंग उप निरीक्षक कृष्णा साहू नारायण ठाकुर आरक्षक धर्मेन्द्र साहू नवीन एक्का विरेन्द्र साहू और अन्य थाना एसीसीयू स्टॉफ का विशेष योगदान रहा.