महाराष्ट्र सरकार की लाडला भाई योजना क्या है? किन युवाओं को मिलेगा पैसा… अप्रेंटिसशिप क्या होता है ?

महाराष्ट्र सरकार की लाडला भाई योजना क्या है

सीजी क्रांति/डेस्क. महाराष्ट्र सरकार ने ‘लाडली बहन योजना’ (Ladli Behan Yojna) की तर्ज पर ‘लाडला भाई योजना‘ (Ladla Bhai Yojna) का ऐलान किया है. लाडला भाई योजना (Ladla Bhai Yojna) के तहत शिंदे सरकार 12वीं पास बेरोजगारों युवाओं को 6 हजार रूपए देगी. इसके अलावा डिप्लोमा धारको को 8 हजार रूपए और ग्रेजुएट को 10 हजार महीना दिया जाएगा.


लाडला भाई योजना (Ladla Bhai Yojna) का लाभ लेने के लिए युवाओं को एक साल के लिए अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) करना होगा. बेरोजगारों को कंपनियों में नौकरी दिया जाएगा. अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) के दौरान शिंदे सरकार युवाओं को पैसे देगी.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने बुधवार 17 जुलाई को पंढरपुर में लाडला भाई स्कीम (Ladla Bhai Yojna) की घोषणा की है. ऐलान करते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि ‘‘इस योजना के तहतए हमारी सरकार राज्य के युवाओं को उन कारखानों में अप्रेंटिसशिप करने के लिए पैसे देने जा रही है जहां वे काम करेंगे. इतिहास में यह पहली बार है कि किसी सरकार ने ऐसी योजना पेश की है. इस योजना के माध्यम से हमने बेरोजगारी का समाधान ढूंढ लिया है. इस योजना के तहत हमारे युवाओं को फैक्ट्रियों में अप्रेंटिसशिप मिलेगी और सरकार उन्हें वजीफा देगी‘‘.

अप्रेंटिसशिप क्या होता है ?

लाडला भाई योजना (Ladla Bhai Yojna) का लाभ लेने के लिए युवाओं को एक साल के लिए अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) करना होगा. अपरेंटिस (Apprentice) का अर्थ होता है प्रशिक्षु. अप्रेंटिसशिप एक प्रकार की प्रशिक्षण प्रणाली है जिसमे उम्मीदवार को नौकरी के सारे गुर सिखाये जाते हैं ये एक प्रकार की ट्रेनिंग प्रक्रिया होती है इसमें आपको किसी सरकारी दफ्तर में या किसी निजी दफ्तर में होने वाले काम का प्रशक्षिण दिया जाता है. अप्रेंटिसशिप, किसी संगठन में रह कर कौशल या व्यापार सीखने का परीक्षण समय है. अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) में युवाओं को तकनीकी रूप से योग्य लोगों व उद्यौगिक परिदृश्य में प्रशिक्षण से गुजरना होता है.

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!