सीजी क्रांति/राजनांदगांव. राजनांदगांव नगर में शिक्षा के क्षेत्र में नौनिहाल बच्चों के लिए अनवरत श्रेष्ठ कार्य कर रही प्रसिद्ध संस्था बचपन प्ले स्कूल में गत दिनों नवप्रवेशी एवं प्रथम दिवस स्कूल आने समस्त छात्रों का जोशीला स्वागत किया गया.
स्कूल में सर्वप्रथम मां सरस्वती की विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात बचपन प्ले स्कूल की प्राचार्य श्रीमती स्मृति द्विवेदी ने सभी मासूम छात्रों को तिलक लगाने के साथ ही उनका मुंह मीठा कराकर स्नेह भरा खूबसूरत स्वागत किया और उन्हें चॉकलेट भी बांटी गई.
स्कूल को गुब्बारे, रंगोली व झालर लाइट से भी सजाया गया. इस दौरान स्कूल के पूरे कैंपस में साफ-सफाई सहित फुलवारी भी काफी हरी भरी देखने को मिली और मासूम बच्चे भी काफी खुश और उत्साहित दिखे.
इस अवसर पर बचपन प्ले स्कूल के होनहार शिक्षकगण क्रमशः निशा पारख, ज्योति शर्मा, नेहा बागड़े, निधि दीक्षित, स्मृति झा, रौनक वर्मा, अर्चना ठाकरे, लक्ष्मी रजक, स्वालेहा परवीन, डिंपल गंगवानी, कृष्णा पालन, आयुषि झा, अदिती मिश्रा, रिशिका सोनी, श्रृष्टि पांडेय, ज्योति हरिहरणों व राहुल निर्मलकर सहित बड़ी संख्या में नौनिहाल छात्र और संस्था में कार्यरत कर्मचारी उपस्थित थे.
बच्चे ही देश का भविष्य- स्मृति
इस अवसर पर बचपन प्ले स्कूल की प्राचार्य श्रीमती स्मृति द्विवेदी ने संस्था में प्रवेश लेने वाले समस्त बच्चों का अभिनंदन करते हुए कहा कि ये मासूम बच्चे देश का भविष्य है. बड़े होकर एक सशक्त और विकसित भारत के निर्माण में इनकी महत्वपूर्ण और अहम भूमिका रहेगी. उन्होंने समस्त नवप्रवेशी बच्चों से कहा कि आप सभी प्यारे बच्चों को स्कूल के पहले दिन से ही ढेर सारी खुशियाँ मिले यही मेरी शुभकामना है. मैं चाहती हूं कि आप बच्चे हमारे स्कूल में प्रतिदिन नई-नई चीज़ें सीखो जो हमेशा आपके साथ रहेगी.