लखनऊ। यूपी पुलिस का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दारोगा एक युवक को बुरी तरह से पीट रहा है। इतना ही नहीं दारोगा का जब गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने अपनी सर्विस रिवाल्वर निकाल ली और युवक पर मारने के इरादे से तान दी।
दरअसल, यूपी के बलरामपुर जिले के ललिया थाने में तैनात अरुण गौतम बुधवार को बाइक से पीपल तिराहे से गुजर रहा था. इसी दौरान दारोगा की बाइक मोहित कुमार दीक्षित से टकरा गई. जिसमें उन्हें चोटें आईं। गुस्साए दारोगा ने युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी और उस पर सर्विस पिस्टल भी तान दी. युवक ने दारोगा को इलाज के पैसे भी दिए, जिसके बाद मामला शांत हुआ. पुलिस अधीक्षक राजेश सक्सेना ने मामले का संज्ञान लेते हुए दरोगा को सस्पेंड कर दिया है और सीओ सिटी को पूरे मामले की जांच सौंप दी है।
हालांकि पुलिस द्वारा जारी किए गए निलंबन आदेश में वीडियो में दिख रही पिस्टल को सर्विस रिवाल्वर मानने से इनकार करते हुए पुलिस ने उसे एयरगन बताया है। अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव का कहना है कि एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें ललिया थाने में तैनात दरोगा अरुण गौतम एक स्थानीय नागरिक के साथ दुर्व्यवहार करते हुए पिस्टल दिखाते नजर आ रहे हैं। वीडियो का संज्ञान लेकर दरोगा को निलंबित कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच सीओ सिटी को सौंप दी गई है जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कर्रवाई की जाएगी।