सीजी क्रांति/दुर्ग। दुर्ग की खंडेलवाल कॉलोनी में कपड़ा व्यापारी शांति लाल जैन के घर पर 25 जून को 50 लाख रुपये की चोरी की वारदात हुई थी। इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी की यह घटना 24 जून की रात से लेकर 25 जून की सुबह के बीच की है, जब व्यापारी अपने परिवार के साथ राजस्थान गए हुए थे। चोरों ने घर का ताला तोड़कर इस वारदात को अंजाम दिया था।
यह भी पढ़ें: जिला पंचायत का असिस्टेंट डायरेक्टर दुष्कर्म और धमकी के आरोप में गिरफ्तार
दुर्ग पुलिस ने 25 जून की सुबह से ही इस केस की जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में दो संदेही लोग मोटर साइकिल पर घूमते दिखाई दिए. जिसके बाद पुलिस ने दो संदेहियों की पतासाजी शुरू कर दी. मोटरसाइकिल पर घूमने वाले दो लोगों में रंजीत डहरे और रोशन मारकंडे थे. पुलिस ने दोनों संदेहियों को खैरागढ़ के केकराजबोड में घेराबंदी कर हिरासत में लिया. उसके बाद दोनों से पूछताछ की गई. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया.
दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि चोरी के कुछ जेवरात को नागपुर मिनी माता नगर निवासी आकाश सोनी को उन्होंने बेचा है. इसके बाद शेष जेवरात और नगदी को रंजीत डहरे ने अपने रिश्तेदार योगेश्वरी उर्फ जुगरी मारकंडे और रविशंकर बंजारे के पास बेचने के लिए रख दिया है. चोरी के गहने को योगेश्वरी उर्फ जुगरी मारकंडे ने जमीन में गड्ढा खोदकर छिपा दिया. जिसे पुलिस ने खोज कर बाहर निकालने का काम किया है. आरोपी रविशंकर बंजारे से पुलिस नगदी और जेवरात को बरामद किए है. पुलिस ने सभी आरोपियों के पास से 332 ग्राम सोना,3 किलो चांदी,9 लाख 70 हजार नगदी समेत चोरी में इस्तेमाल मोटर साइकिल बरामद की है.