0 हत्याकांड में बेटी और भतीजा ने भी दिया साथ
सीजी क्रांति न्यूज/खैरागढ़। खुद को टोनही कहे जाने से नाराज विधवा महिला ने अपनी बेटी और भतीजे के साथ मिलकर पड़ोसी महिला की हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस हत्याकांड के आरोपियों का खुलासा बुधवार को जिला पुलिस ने किया।
पुलिस ने बताया कि 26 जून को खैरागढ़ थानांतर्गत ग्राम खैरबना निवासी मोहनी साहू की खून से सनी लाश उसके घर में पाई गई। प्रार्थी चंद्रेश साहू की रिपोर्ट पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की।
थाना प्रभारी खैरागढ़ एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम टीम गठित कर आरोपियों की पातासजी शुरू की गई । क्राइम सीन के आधार पर मृतिका मोहिनी साहू के पड़ोसी सविता साहू (39) उसकी बेटी जसिका साहू (19)एवं भतीजा दीपेश साहू (24) पर शक हुआ। पुलिस ने जब अलग-अलग बिंदुओं पर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह स्वीकार किया।
आरोपी सविता साहू ने अपने बयान में बताया कि उसकी पड़ोसी मोहिनी साहू उसे टोनही कहकर बदनाम करती थी। जिससे वह अपमानित महसूस करती थी। लगातार मोहिनी साहू द्वारा उस पर टोनही का लांछन लगाए जाने के बाद उसकी हत्या की प्लानिंग की।
सविता ने अपनी योजना में बेटी जसिका साहू और भतीजे दीपेश साहू को शामिल किया। 26 जून को दोपहर करीब 2 बजे जब मोहिनी घर पर थी, तब वे छत के रास्ते उसके घर में घुसे। मोहिनी को अकेले पाकर सविता और जसिका साहू ने पहले गाय बांधने की रस्सी गुरुवा से उसका गला घोटा। फिर दीपेश साहू ने धारदार हंसिया से मोहिनी के गले व चेहरे पर प्रहार किया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी चुपके से अपने घर गए। वहां उन्होंने खून से रंगे अपने कपड़े धो दिए।