Previous slide
Next slide

वन विभाग के रेंजर और कर्मियों को ग्रामीणों ने अर्धनग्न कर पीटा, पैसा और मोबाईल भी छीने… लाठी और डंडे से इतना मारा कि चमड़ी उधड़ गई; धोती पहनकर पहुंचे थाना…

वैध अतिक्रमण हटाने गये रेंजर और कर्मियों पर ग्रामीणों ने लाठी और डंडे से हमला कर दिया


सीजी क्रांति/देवभोग. वन विभाग की जमीन पर अवैध अतिक्रमण हटाने गये रेंजर और कर्मियों पर ग्रामीणों ने लाठी और डंडे से हमला कर दिया. वनकर्मियों के कपड़े तक उतरवा दिए. इतना ही उनके पैसा और मोबाईल तक छीन लिया.

मिली जानकारी अनुसार शनिवार को उदन्ती सीतानदी अभ्यारण्य के बफर जोन के तौरंगा वन परिक्षेत्र अंतर्गत कक्ष क्रमांक 1138 में अवैध अतिक्रमण को रोकने रेंजर राकेश परिहार और अपने वनकर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. जहां गोना नवापारा निवासी अशोक पिता देवीसिंह नेताम द्वारा ट्रैक्टर से वन भूमि में अवैध रूप से जोताई कार्य किया जा रहा था.

वनकर्मियों को आता देख अतिक्रमणकारी भागे, फिर ग्रामीणों के साथ वापस आकर कर दिया हमला

वन विभाग की टीम को देखकर मौके से ट्रैक्टर चालक और अन्य लोग गांव की ओर भाग खड़े हुए. इसके वनकर्मी मौका मुआयना करन लगे. इसी बीच 25-30 ग्रामीणों ने वनकर्मियों को चारों ओर से घेर लिया.

ग्रामीणों ने पहले रेंजर और उसकी टीम के कपड़े उतरवाए, पैसा, मोबाईल, पर्स छीना. इसके बाद लाठी और डंडे से इतना पीटा कि वनकर्मियों की चमड़ी उधड़ गई.


घायल रेंजर राकेश परिहार ने बताया कि 25-30 की संख्या में आए महिला और पुरूषों ने हमें जमकर मारपीट की है. ग्रामीणों से जान बचाकर घटना स्थल से भागे. इसके रक्शापत्थरा लघु वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधक के घर पहुंचे.

अभ्यारण्य के उप संचालक वरूण जैन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि वनकर्मियों के अतिक्रमणकारियों ने मारपीट की है. आरोपियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई कराने निर्देशित किया गया है. घायल कर्मियों का उपचार कराया जा रहा है. अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा.

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!