सीजी क्रांति/खैरागढ़। जिले के छुईखदान थाना क्षेत्र से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। शराब के नशे में धुत एक वाहन चालक ने लापरवाही की सारी हदें पार करते हुए बाजार चौक पर खड़े 4 वर्षीय मासूम बालक को टक्कर मार दी। इतना ही नहीं, बच्चे के सड़क पर गिर जाने के बाद भी चालक ने वाहन को आगे-पीछे कर उसे करीब तीन मीटर तक घसीटा, जिससे मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना 12 दिसंबर 2025 की शाम ग्राम कुटेलीखुर्द बाजार चौक की है। बिजली विभाग से संलग्न डीआई वाहन क्रमांक CG-08 AU 2705 का चालक रोशन कुमार पटेल पद्मावतीपुर की ओर जा रहा था। नशे की हालत में तेज व लापरवाह वाहन चलाते हुए उसने सड़क किनारे खड़े डिमांशू जंघेल (उम्र 4 वर्ष) को जोरदार ठोकर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्चा सड़क पर गिर चुका था और चालक को यह साफ दिखाई दे रहा था, फिर भी उसने मानवता की सारी सीमाएं तोड़ते हुए वाहन को आगे-पीछे कर मासूम को घसीटते हुए ले गया। इसके बाद आरोपी वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
घायल अवस्था में बालक को तत्काल शासकीय अस्पताल छुईखदान ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की रिपोर्ट बालक के पिता भगवती जंघेल (32 वर्ष) ने थाना छुईखदान में दर्ज कराई। पुलिस ने अपराध क्रमांक 438/2025 के तहत धारा 281, 125(ए), 105 बीएनएस में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की।
केसीजी पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक रोशन कुमार पटेल (31 वर्ष) निवासी भठोरा, जिला कोरबा (वर्तमान पता कुकुरमुड़ा, छुईखदान) को 13 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश पर आरोपी को उपजेल सलोनी भेज दिया गया है।
