Previous slide
Next slide

CM साय और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर को दिया कांधा : पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि…

सीजी क्रांति/रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज चौथी बटालियन माना पहुंचकर गत दिवस बीजापुर जिले के तर्रेम में माओवादियों द्वारा किये आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए जवान भरत लाल साहू के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर को कंधा देकर ससम्मान निवास रायपुर के सड्डू के लिए रवाना किया.

यह भी पढ़ें : राज्य शासन ने 6 ईई को किया सस्पेंड, 4 को शो-कॉज नोटिस, डिप्टी सीएम अरूण साव ने कहा- लापरवाही बर्दाश्त नहीं…

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस मौके पर कहा कि बीजापुर जिले के तर्रेम में हुए आइईडी ब्लास्ट में हमारे वीर जवानो ने अपना सर्वाेच्च बलिदान दिया है. हमारी सरकार बनते ही हमने माओवादियों के खिलाफ अपनी लड़ाई तेज कर दी है और हम निर्णायक लड़ाई लड़ रहे है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी.

मुख्यमंत्री श्री साय ने इस दौरान शहीद जवान श्री भरत लाल साहू के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया.

यह भी पढ़ें : साय कैबिनेट में किसानों के हित में बड़ा फैसला: पढ़िए मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

गौरतलब है कि एसटीएफ के शहीद आरक्षक भरत लाल साहू रायपुर जिले के रहने वाले थे. पिछले 17 जुलाई को बीजापुर जिले के तर्रेम में एसटीएफ का बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना हुआ था. अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा लगाए गये आईईडी ब्लास्ट में सुरक्षाबल के दो जवान शहीद और 4 जवान घायल हुए.

यह भी पढ़ें : CMO और 2 सब इंजीनियर सस्पेंड: जानिए किन वजहों से गिरी निलंबन की गाज…

इस मौके पर वनमंत्री केदार कश्यप, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक मोतीलाल साहू, डीजीपी अशोक जुनेजा सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और शहीद जवान के परिजन मौजूद थे।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!