गुस्सा : SI भर्ती के कैंडडेट्स ने निकाला कैंडल मार्च, 2018 में निकली थी भर्ती, 6 साल हो गए अब तक नहीं आया परिणाम

सीजी क्रांति न्यूज/रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में SI भर्ती परीक्षा के कैंडिडेट्स ने रिजल्ट नहीं आने से नाराज होकर कैंडल मार्च निकाल कर अपना विरोध दर्ज जल्द रिजल्ट जारी करने की मांग की। मानसिक प्रताड़ना की हद, अंतिम ​रिजल्ट कब तक! जैसे स्लोगन लिखे तख्ती और हाथ में कैंडल लेकर अभ्यार्थियों ने सुभाष स्टेडियम से अंबेडकर चौक तक रैली निकाली। युवाओं ने विधानसभा सत्र में सरकार द्वारा अपना पक्ष स्पष्ट करने की मांग की है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती साल 2018 में तत्कालीन भाजपा सरकार ने 655 पदों पर निकाली थीं। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद उन्होंने पदों मे वृद्धि कर 975 कर दी। फिर आरक्षण मुद्दे और कोविड -19 के कारण भर्ती मे देरी होते-होते 3 साल बीत गए।

इसके बाद कैंडिडेट्स के आंदोलन करने पर फिर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई । साल 2021 मे अभ्यर्थियों से फॉर्म लिया गया और 8 सितम्बर 2023 तक भर्ती प्रक्रिया के 5 चरण ( शारीरिक मापजोख, प्री-मेंस एग्जाम, फिजिकल टेस्ट, साक्षात्कार) पूरे हो चुके हैं। अब सिर्फ अंतिम परिणाम आना बाकी है।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!