Spread the love

सीजी क्रांति न्यूज। खैरागढ़

छुईखदान ब्लाक में संडी चूना पत्थर ब्लाक आवंटन होने के बाद वहां श्री सीमेंट लिमिटेड कंपनी चूना पत्थर खनन और सीमेंट प्लांट तब खोल पाएगी जब उसे जमीन मिलेगी। यह जमीन कंपनी को किसानों से खरीदनी है। शासन या प्रशासन सीमेंट कंपनी के लिए जमीन अधिग्रहण नहीं करेगी। यानी जब तक गांव के किसान अपनी जमीन सीमेंट कंपनी को नहीं  बेचेंगे, तब तक सीमेंट कंपनी वहां कुछ नहीं कर पाएगी।

2022 में कांग्रेस सरकार में हुई निकला टेंडर, 2023 में श्री सीमेंट लिमिटेड को मिला ठेका

जिला केसीजी के छुईखदान ब्लाक में सीमेंट बनाने लायक चूना पत्थर मिला है। इसके लिए खनिज विभाग 404 हेक्टेयर जमीन चिन्हांकित की है। इसके दायरे में ग्राम पंडरिया, विचारपुर, संडी, बुंदेली और भरदागोंड गांव आ रहा है। राज्य में जब कांग्रेस की सरकार थी। तब 9 दिसंबर 2022 में खनिज विभाग ने इस क्षेत्र से चूना पत्थर निकालने टेंडर जारी किया। टेंडर में 25. 05 प्रतिशत उंची बोली लगाने पर मेसर्स श्री सीमेंट लिमिटेड को यह टेंडर मिल गया। इसके उपरांत श्री सीमेंट कंपनी  अपफ्रंट पेमेंट का 20 प्रतिशत की प्रथम किस्त 22 मई 2023 को आठ करोड़ 52 लाख 57 हजार 202 रुपए खनिज विभाग में जमा किए। श्रीसीमेंट को संडी चूना पत्थर ब्लाक में खनन के लिए 50 लीज पर दे दिया गया है।

किस गांव में कितने हेक्टेयर जमीन में होगी खुदाई

404 हेक्टेयर में मात्र 30-40 हेक्टेयर सरकारी जमीन

इस प्रोजेक्ट में 404 हेक्टेयर जमीन चिन्हांकित की गई है। जिसमें मात्र 30-40 प्रतिशत जमीन ही सरकारी है। बाकी किसानों की कृषि जमीन है। यह पूरा क्षेत्र कृषि के लिए उपजाऊ जमीन है। किसानों की यह चिंता है कि सीमेंट फैक्ट्री खुल गई तो प्रदूषण बढ़ेगा। जिसका दुष्प्रभाव उनकी उपजाऊ जमीन पर पड़ेगा। धीरे से कृषि से मिलने वाला रोजगार उनसे छिन जाएगा। कई किसान भूमिहीन हो जाएंगे। जिससे उन्हें पलायन या मजदूर बनने विवश होना पड़ेगा।

सण्डी लाइमस्टोन ब्लॉक परियोजना: पूरी जानकारी एक नज़र में

उद्देश्य:

 संभावित पर्यावरणीय नुकसान:

1. भूमि एवं जल प्रदूषण

2. वायु प्रदूषण

3. जैव विविधता पर असर

4. जलस्तर में गिरावट

5. शोर प्रदूषण

लोक सुनवाई क्यों जरूरी है

लोक सुनवाई का विवरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *