Previous slide
Next slide

Ravindra Jadeja Retirement : टी-20 करियर में एक अर्धशतक नहीं लगा पाए जडेजा, गेंदबाजी में भी नहीं कर सके कमाल!

आलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja Retirement) ने क्रिकेट के T 20 प्रारूप से संन्यास की घोषणा की है.

T 20 World Cup 2024 के खिताब पर कब्जा जमाने के बाद आलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja Retirement) ने क्रिकेट के T 20 प्रारूप से संन्यास की घोषणा की है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma Retirement) और विराट कोहली (Virat Kohli Retirement) के बाद रविवार को आलराउंडर रवींद्र जडेजा(Ravindra Jadeja Retirement) ने भी क्रिकेट के T 20 प्रारूप से संन्यास की घोषणा की है.

T 20 World Cup 2024 जीतना, एक सपना सच होने जैसा- रवींद्र जडेजा

उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी. जडेजा (Jadeja Retirement) ने लिखा, ‘पूरे दिल से आभार जताते हुए मैं टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों को अलविदा कहता हूं. गर्व से सरपट दौड़ने वाले एक दृढ़ घोड़े की तरह मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और अन्य प्रारूपों में भी ऐसा करना जारी रखूंगा. टी20 विश्व कप जीतना एक सपना सच होने जैसा था, मेरे टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का एक शिखर. यादों, उत्साह और अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद। जय हिंद।’

PM मोदी ने की तारीफ़

पीएम मोदी ने रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को भारतीय टीम में उनके योगदान के लिए बधाई दी है. उन्होंने लिखा, ‘‘प्रिय, आपने एक ऑलराउंडर के रूप में असाधारण प्रदर्शन किया है. क्रिकेट प्रेमी आपके स्टाइलिश स्ट्रोक प्लेए स्पिन और शानदार फील्डिंग की प्रशंसा करते हैं. पिछले कुछ वर्षों में टी20 में आपके शानदार प्रदर्शन के लिए धन्यवाद. आपके आगे के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं.‘‘

टी-20 वर्ल्ड कप में जडेजा ने किया निराश


टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. पूरे टूर्नामेंट में जडेजा ने 5 पारियो में मात्र 36 रन ही बना पाए. जडेजा गेंदबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 1 विकेट लिया .

T20 कैरियर में एक अर्धशतक तक नहीं लगा पाए जडेजा


रवींद्र जडेजा का टी-20 क्रिकेट करियर साधारण रहा है. आंकड़ों की बात करें तो जडेजा ने भारत की ओर से टी-20 के 74 मैच खेले है. उन्होंने 21.45 की औसत और 127.16 की स्ट्राईक रेट से मात्र 515 रन बनाए है. पूरे करियर में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके, उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 46 रन है. वहीं गेंदबाजी ठीक-ठाक रहीं है. जडेजा ने 74 मैच में 55 विकेट अपने नाम किए है.

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!