Previous slide
Next slide

BIG BREAKING : रमन डेका बने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल, सीपी राधाकृष्णन भेजे गए महाराष्ट्र, आधी रात बदले गए कई राज्यों के गर्वनर…

राष्ट्रपति ने द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार देर रात को कई नए राज्यपालों की घोषणा की. रमन डेका को छत्तीसगढ़ का नया राज्यपाल बनाया है.

सीजी क्रांति/रायपुर. राष्ट्रपति ने द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार देर रात को कई नए राज्यपालों की घोषणा की. रमन डेका को छत्तीसगढ़ का नया राज्यपाल बनाया है. इससे पहले विश्व भूषण हरिचंदन 23 फरवरी 2023 से छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के पद पर थे. वहीं सीपी राधाकृष्णन को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया है. भाजपा के दिग्गज नेता रहे ओम प्रकाश माथुर को सिक्किम का राज्यपाल बनाया गया है.

यह भी पढ़ें : महिला अफसर गिरफ्तार: 2 करोड़ की राशि में भ्रष्टाचार! FIR के बाद हो गई फरार, पुलिस ने बिलासपुर से किया गिरफ्तार… ऐसे खुली पोल

यहां देखें नए राज्यपालों की पूरी सूची

1 हरिभाऊ किसनराव बागड़े को राजस्थान का राज्यपाल बनाया गया है.
2 ओम प्रकाश माथुर को सिक्किम का राज्यपाल बनाया गया है.
3 गुलाब चंद कटारिया को असम से पंजाब और चंडीगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
4 जिष्णु देव वर्मा को तेलंगाना का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
5 संतोष कुमार गंगवार को झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
6 रमन डेका को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल बनाया गया है.
7 सीएच विजयशंकर को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
8 सीपी राधाकृष्णन को झारखंड से महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
9 लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को सिक्किम से असम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है और उन्हें मणिपुर का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.

यह भी पढ़ें : भाजपा नेता ने कलेक्टर को धमकाया: बोला- चार दिन नहीं लगेंगे आपको हटने में, कलेक्‍टर ने दिया जवाब- तेरी इतनी औकात है तो चल कर लें… सुनें तीखी बहस का पूरा Audio…

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!