Previous slide
Next slide

महिला अफसर गिरफ्तार: 2 करोड़ की राशि में भ्रष्टाचार! FIR के बाद हो गई फरार, पुलिस ने बिलासपुर से किया गिरफ्तार… ऐसे खुली पोल

सहायक संचालक मछली पालन राजनांदगांव गीतांजली गजभिये पर केज कल्चर मछली पालन के नाम पर हितग्राहियों के कूटरचित दस्तावेज के आधार पर राशि प्राप्त करने समेत शासकीय राशि के दुरुपयोग का आरोप है.

सीजी क्रांति/ राजनांदगांव. मछली विभाग राजनांदगांव में करोड़ों के भ्रष्टाचार की आरोपी गीतांजली गजभिये को पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार किया है. तत्कालीन सहायक संचालक मछलीपालन राजनांदगांव गीतांजली गजभिये पर केज कल्चर मछली पालन के नाम पर हितग्राहियों के कूटरचित दस्तावेज के आधार पर राशि प्राप्त करने समेत शासकीय राशि के दुरुपयोग का आरोप है.

यह भी पढ़ें :छत्तीसगढ़ में जहरीली गैस से 3 की मौत: केसिंग की सफाई करने कुएं में उतरा था बुजुर्ग, बेहोश होने के बाद बचाने उतरे दो शख्स, तीनों ने तोड़ा दम…

4 जुलाई को वर्तमान सहायक संचालक सुदेश कुमार साहू ने थाना कोतवाली में गीतांजली गजभिये के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद महिला अफसर फरार हो गई थी. पुलिस की स्पेशल टीम ने बिलासपुर में घेराबंदी कर गीतांजली गजभिये को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आज आरोपी अफसर को न्यायालय में पेश किया. गीतांजली गजभिये को जेल भेज दिया गया है.

हितग्राही की शिकायत के बाद खुली पोल

दिनांक 04.07.2024 को प्रार्थी सुदेश कुमार साहू, वर्तमान सहायक संचालक मछलीपालन राजनांदगांव ने थाना आकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि हितग्राही भुवन लाल द्वारा मछलीपालन विभाग राजनांदगांव को तत्कालीन सहायक संचालक मछली पालन राजनांदगांव श्रीमती गीतांजली गजभिये द्वारा कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर योजना में प्राप्त राशि का दुरूपयोग करने संबंधी शिकायत दिया गया था.

यह भी पढ़ें : कलेक्टर ने 2 नर्सो को किया सस्पेंड: इलाज कराने पहुंचे आदिवासी छात्रों और अधीक्षिका से बदतमीजी…

कूटरचित दस्तावेज बनाकर प्राप्त की स्वीकृति

शिकायत आवेदन की मछली पालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जांच कार्यवाही की गई. जांच में श्रीमती गीतांजली गजभिये तत्कालीन सहायक संचालक मछलीपालन राजनांदगांव द्वारा विभागीय कार्य (केज कल्चर मछलीपालन) हेतु शासन से स्वीकृत राशि 2 करोड 16 लाख रूपये की स्वीकृति में हितग्राहियों के कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर प्रशासन को गुमराह कर स्वीकृति प्राप्त करते हुये विभाग को प्राप्त अनुदान राशि में अनियमितता एवं राशि का दुरूपयोग करना पाये जाने पर आरोपिया एवं सामग्री आपूर्तिकर्ता फर्मों के संचालकों के विरूद्ध अपराध धारा सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

यह भी पढ़ें : भाजपा नेता ने कलेक्टर को धमकाया: बोला- चार दिन नहीं लगेंगे आपको हटने में, कलेक्‍टर ने दिया जवाब- तेरी इतनी औकात है तो चल कर लें… सुनें तीखी बहस का पूरा Audio…

SP के निर्देश के बाद पुलिस टीम हुई रवाना

पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक ष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली से आरोपिया की पतासाजी हेतु टीम गठित कर रवाना किया गया. गठित टीम द्वारा लगातार भिलाई, धमतरी, रायपुर एवं बिलासपुर में कैम्प कर आरोपिया की पतासाजी किया जा रहा था. आरोपिया अपने निवास स्थान एवं कर्तव्य स्थल से घटना बाद फरार थी.

बिलासपुर में घेराबंदी कर पकड़ा, भेजा जेल…

सायबर तकनिकी की सहायता एवं मुखबीर की सूचना पर बिलासपुर में घेराबंदी कर आरोपिया श्रीमति गीतांजलि गजभिये उम्र 47 वर्ष निवासी बख्तावर चाल तुलसीपुर वार्ड नं0 17 थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव को हिरासत मे लेकर राजनांदगांव लाया गया. प्रकरण के संबंध मे पूछताछ किया गया जो जुर्म स्वीकार करने पर आज दिनांक 27.07.2024 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देश का पालन करते हुए उसके परिजनों के समक्ष विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहाँ जेल वारन्ट प्राप्त होने पर जेल भेजा गया. प्रकरण विवेचना पर है. विवेचना के दौरान जो भी तथ्य पाया जायेगा आगे अग्रिम कार्यवाही की जावेगी. उपरोक्त कार्यवाही मेंं थाना प्रभारी निरी0 एमन साहूए उप निरीक्षक धनीराम नारंगेए संजय बरेठ प्र0आर0 जी0 सिरिल, मिलन साहू आरक्षक प्रदीप जायसवाल, रंजीत चौरसियाए रूपेन्द्र वर्मा, कुश बघेल महिला आरक्षक रेणुका राजपूत एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही.

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!