छत्तीसगढ़ में जहरीली गैस से 3 की मौत: केसिंग की सफाई करने कुएं में उतरा था बुजुर्ग, बेहोश होने के बाद बचाने उतरे दो शख्स, तीनों ने तोड़ा दम…

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नवागांव ब्लॉक के अंतर्गत कुएं की सफाई करने उतरे बुजुर्ग समेत 3 लोगों दर्दनाक मौत हो गई. घटना ग्राम कुआं की है.

सीजी क्रांति/बेमेतरा. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नवागांव ब्लॉक के अंतर्गत कुएं की सफाई करने उतरे बुजुर्ग समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना ग्राम कुआं की है. यहां कुएं की सफाई करने आत्माराम साहू (55 वर्ष) नीचे उतरा. कुछ देर बाद वह बेहोश होकर गिर गया.

यह भी पढ़ें : कलेक्टर ने 2 नर्सो को किया सस्पेंड: इलाज कराने पहुंचे आदिवासी छात्रों और अधीक्षिका से बदतमीजी..

आत्माराम को बचाने गांव के ही 2 लोग रामकुमार धु्रव (45 वर्ष) और राकेश साहू (25 वर्ष) रस्सी के सहारे कुएं में उतरे. लेकिन जहरीली गैस की जद में आने से उनकी की भी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद एडिशनल एसपी ज्योति सिंह, नवागढ़ थाना की पुलिस टीम और नवागढ़ तहसीलदार विनोद बंजारे मौके पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें : भाजपा नेता ने कलेक्टर को धमकाया: बोला- चार दिन नहीं लगेंगे आपको हटने में, कलेक्‍टर ने दिया जवाब- तेरी इतनी औकात है तो चल कर लें… सुनें तीखी बहस का पूरा Audio…

एडिशनल एसपी ज्योति सिंह ने बताया कि एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि आत्माराम कुछ दिन पहले भी कुएं में उतरा था लेकिन वह सही सलामत बाहर आ गया था. लेकिन दूसरी बार में जहरीली गैस से उसकी मौत हो गई.

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!