OTP पूछकर खाते से निकाल लिए 17.55 लाख रूपए, दुर्ग पुलिस ने 4 साल बाद आरोपी को रांची से किया गिरफ्तार


सीजी क्रांति न्यूज/दुर्ग। खुद को बैंक अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने झारखंड की राजधानी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी खुद को बैंक अधिकारी बताकर फोन करता था। झांसे में लेकर लोगों से ओटीपी मांगता था। जैसे ही ओटीपी मिलता वह लोगों के खाते से पैसे पार कर देता था।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुपेला थाना अंतर्गत स्मृति नगर चौकी में तहसीन सईद ख्वाजा (65) निवासी चौहान टाउन 26/बी जुनवानी ने 12 जनवरी 2020 को ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि 10 जनवरी 2020 को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे के बीच एक युवक ने बैंक अधिकारी बनकर उनके मोबाइल पर कॉल किया।

उसने बातों के जाल में फंसाकर उनसे एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक नेहरू नगर के बैंक अकाउंट का खाता नंबर और ओटीपी लिया। इसके बाद एसबीआई बैंक के खाते से 4,80,432 रुपए और आईसीआईसीआई से 12,65,000 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। इस मामले में दुर्ग पुलिस की टीम ने प्रशांत कुमार मंडल (31) निवासी घोरमारा थाना मोहनपुर जिला देवघर (झारखंड) को रांची से गिरफ्तार किया है।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!