Previous slide
Next slide

किसान का फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से निकाली रकम, KCC लोन भी… CM साय ने दिए जांच के आदेश…

रमेश साहू ने उसके नाम का फर्जी हस्ताक्षर कर रकम निकाली है

सीजी क्रांति/रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के जनदर्शन कार्यक्रम में आम जनता से संबंधित शिकायतों एवं अपेक्षाओं के कई तरह के मामले देखने और सुनने को मिल रहे हैं. जनदर्शन में लोग मुख्यमंत्री से सीधे मिलकर उन्हें अपनी समस्याएं बता रहे हैं और अपनी अपेक्षाओं से संबंधित आवेदन भी दे रहे हैं.

मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आज शुरू हुए जनदर्शन कार्यक्रम में किसान ओम प्रकाश ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बताया कि उसके सहकारी बैंक के खाते से फर्जी तरीके से न सिर्फ राशि निकाली गई है बल्कि उनके नाम से फर्जी तरीके से केसीसी लोन भी निकाला गया है. मुख्यमंत्री ने किसान ओम प्रकाश की इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बिलासपुर के कलेक्टर को तत्काल मामले की जांच कराने तथा दोषी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के साथ ही किसान को राशि वापस कराने के भी निर्देश दिए.

फर्जी हस्ताक्षर कर निकाले 27 हजार

जनदर्शन कार्यक्रम में जिला बिलासपुर, थाना सीपत के ग्राम नवागढ़ के किसान ओमप्रकाश ने बताया कि उसके सहकारी बैंक खाते से रमेश साहू जो कि सेवा सहकारी समिति सीपत में कम्प्यूटर ऑपरेटर है. उसने फर्जी हस्ताक्षर कर तीन बार में कुल 27 हजार रूपए निकाल लिए हैं.

विड्रॉल पर्ची निकालने पर पता चला कि रमेश साहू ने उसके नाम का फर्जी हस्ताक्षर कर रकम निकाली है. रमेश साहू ने उसकी नाबालिग बेटी को बहला.फुसला कर उससे बैंक पासबुक ले लिया और फर्जी तरीके से राशि आहरित की. किसान ओम प्रकाश ने मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि उसके नाम पर किसी ने फर्जी तरीके से वर्ष 2019 में 16 हजार रूपए का लोन भी निकाला है.

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!