कलेक्टर ने 2 नर्सो को किया सस्पेंड: इलाज कराने पहुंचे आदिवासी छात्रों और अधीक्षिका से बदतमीजी…

बलरामपुर कलेक्टर आर एक्का ने बदतमीजी करने वाली स्टॉफ नर्स आंचल सिंह और रजनी तिर्की को निलंबित कर दिया है.

सीजी क्रांति/बलरामपुर. छात्रावास के बच्चों का इलाज कराने पहुंची अधीक्षिका से बदतमीजी करने वाली 2 स्टॉफ नर्सों को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है. अधीक्षिका से दुर्व्यवहार करती नर्सो का वीडियो भी वायरल हुआ था. बलरामपुर कलेक्टर आर एक्का ने बच्चों और अधीक्षिका बदतमीजी करने वाली स्टॉफ नर्स आंचल सिंह और रजनी तिर्की को निलंबित कर दिया है.

यह भी पढ़ें : भाजपा नेता ने कलेक्टर को धमकाया: बोला- चार दिन नहीं लगेंगे आपको हटने में, कलेक्‍टर ने दिया जवाब- तेरी इतनी औकात है तो चल कर लें… सुनें तीखी बहस का पूरा Audio…


मिली जानकारी अनुसार राजपुर ब्लॉक के परसापानी आदिवासी हॉस्टल के कुछ बच्चों को ईलाज कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया था. नर्सो ने 4 पर्ची बनाकर बच्चों को डॉक्टर के पास भेजा. डॉक्टर ने बच्चों का चेकअप किया और चारों पर्ची वापस नर्सो को देने कहा. बच्चों ने सभी पर्ची नर्सो को दिया. इसके बाद इंजेक्शन लगाने की बारी आई तो नर्सो ने केवल 2 ही पर्ची होने की बात कही. इसी बात को लेकर नर्सो ने पहले बच्चों फिर अधीक्षिका से बदतमीजी की. नर्सो की इस हरकत का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था.

यह भी पढ़ें : बिस्किट चुराने पर बेरहमी से पीटा, फिर पैर में गमछा बांधकर घसीटा, देखती रही रेलवे पुलिस! 4 गिरफ्तार, ASI समेत 3 सस्पेंड: वेंडरो के स्टॉल हुए सील…

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!