KCG में धान का अवैध कारोबार, समितियों की भूमिका भी संदिग्ध, पंडरिया में फिर 70 कट्टा धान जब्त


सीजी क्रांति न्यूज/खैरागढ़। जिले की सहकारी समितियों में कारोबारी अवैध धान खपा रहे हैं या खपाने की तैयारी में थे। यह सच्चाई तब सामने आएगी जब इसकी सूक्ष्मता से जांच की जाए। यदि ऐसा हुआ तो जिम्मेदार नप सकते हैं। वहीं क्षेत्र के कारोबारियों ने गरीब किसानों से औने-पौने दाम में धान खरीद कर उसे सरकारी धान खरीदी केंद्रों में बेच कर मोटी रकम कमा रहे हैं, उस पर नकेल कस जाएगा। हालांकि इसके पूरी व्यवस्था को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करना होगा।

बहरहाल नए कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने इस दिशा में अब सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। उनके निर्देशानुसार जिले में अवैध धान संग्रहण और परिवहन पर सतत कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में शनिवार को पंडरिया गंडई के दुकान में छापेमारी कर 70 कट्टा अवैध रूप से भंडारित धान जप्ती की कार्यवाही की गई।

जिला खाद्य अधिकारी, सहायक पंजीयक, नोडल अधिकारी सहकारी बैंक के संयुक्त टीम के द्वारा पंडरिया गंडई के व्यापारी नारायण शर्मा के दुकान में छापामारी किया गया। कार्यवाही में 70 कट्टा अवैध भंडारित धान को प्रकरण बनाकर जप्त किया गया। संयुक्त दल में जिला खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक, सहायक पंजीयक रघुराज सिंह, सीसीबी नोडल आलोक शर्मा शामिल थे।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!